सर्विलांस सेल प्रभारी चन्द्र कान्त यादव की कड़ी मेहनत के चलते विकास नगर पुलिस व डीसीपी टीम को मिली बड़ी सफलता

 

(ब्यूरो चीफ ट्रांस गोमती) दीपक सिंह गौर
रीडर टाइम्स न्यूज़
इंस्पेक्टर विकास नगर तेज़ बहादुर सिंह एसएसआई मंगल सिंह व एस आई जितेन्द्र वर्मा हे0 कां0 ऋषि तिवारी, कां राघवेन्द्र सिंह व डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह व सर्विलांस सेल प्रभारी चन्द्र कान्त यादव की कड़ी मेहनत के चलते विकास नगर पुलिस व डीसीपी उत्तरी क्राइम और सार्विलान्स टीम को मिली बड़ी सफलता. अन्तराष्ट्रीय ट्रिनिटी मल्टी स्टेट कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी लिमिटेड कम्पनी और मासिक जमा योजना , दैनिक जमा योजना , सुकन्या जमा योजना, इत्यादि मल्टी स्टेट कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी लि0 के नामो से विभिन्न शाखाएं उ0 प्र0 के अभिसंख्य जिलों व अन्य राज्यों में शाखायें खोलकर बैकिंग सम्बन्धी लेनदेन का फर्जी कारोबार का संचालन कर करोङो रुपये जमा कराकर कम्पनी बंद कर फरार हो गए. लोगों को प्रलोभन देकर निवेश के नाम पर पैसा जमा कराकर उनका पैसा वापस न करने वाले मास्टर माइन्ड रामकेश शर्मा एम0 डी0 व डायरेक्टर अरुण कुमार शर्मा पर 25000/- 25000 रुपये पुरस्कार घोषित था मास्टर माइंड वांछित दो नफर अभियुक्त 25 25 हज़ार के इनामियों को विकास नगर पुलिस व डीसीपी उत्तरी क्राइम व सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। डीसीपी उत्तरी एस.एम.कासिम आब्दी द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हज़ार रुपये इनाम दिया जायेगा।