माध्यम संस्था की ओर से आयोजित एपिक ईवेंट की प्रस्तुति आया सावन झूम के सीज़न 4 का आयोजन किया गया 

रिपोर्ट नीलू वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़
माध्यम सामाजिक संस्था के सौजन्य से एपिक ईवेंट की महिलाओ द्वारा तीज उत्सव आया सावन झूम के4 . थीम पंजाबी तड़का के तहत‚रॉयल कैफे” हज़रतगंज मे मनाया गया .इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर डा. श्वेता सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र बी जे पी की मौजूदगी मे कार्यक्रम का आगाज़ किया गया .

कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाली के प्रति महिलाओ को जाग्रत करना तथा भारत देश की सभ्यता और संस्कृति एवं त्योहारों से हमारे जीवन मे उल्लास, उमंग और रिश्तों मे मिठास बने रहने की शक्ति मिलती है . पर्व त्यौहार हमें ऐसे अवसर देते है कि मन मे सकारात्मक ऊर्जा और आशा भरे बदलाव के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहे .

इस रंगारंग कार्यक्रम मे महिलाओं ने रैम्प पर वाक भी किया साथ ही साथ “एपिक इवेंट” की महिलाओं ने गिड्डा का प्रदर्शन जिसमे हेमा खत्री, रुपाली चोपड़ा, अम्बिका घोष,रश्मि सिंह, अनीता सिंह , नेहा भार्गव ,और नीतू गुप्ता ने भाग लिया .

 

कार्यक्रम मे तीज क्वीन के साथ साथ तीज प्रिंसेज का भी चुनाव सेलिब्रिटी ज्यूरी नमिता जैन और प्रीति कुमार द्वारा किया गया . इस मौके पर डा.श्वेता सिंह, संदीप आहूजा एवं अनीता श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया .

मलाबार गोल्ड एवं डायमंड ने रॉयल कैफे के तत्त्वधान मे आयोजित हरियाली तीज के कार्यक्रम मे विजय प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया . मालाबार हज़रतगंज के प्रबंधक रौनक“ अवस्थी ने बताया कि हमारे यहाँ समस्त सोने व हीरे के आभूषण उचित मूल्य पर उपलब्ध है और मालाबार अपने वन इण्डिया गोल्ड रेट के अंतर्गत अपने ग्राहकों को सोने का सर्वोत्तम मूल्य देते है.