मां-बाप दोनों सफाई कर्मचारी : बेटे ने स्थापित किया जिले में कीर्तिमान
Jul 25, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
बताते चलें हरदोई जिले के बाबा मंदिर कृष्ण नगरिया का है. जहां निखिल कुमार नाम के एक बेटे ने अपनी मेहनत और हौसलों के दम पर अपने सफाई कर्मचारी मां-बाप का ही नहीं पूरे हरदोई जिले का नाम रोशन किया है. इस समय लगातार जहां सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट निकल रहे हैं. उसी कड़ी में हरदोई जिले के आईसीएससी इंटर की परीक्षा में सभी 60 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. लेकिन जो कीर्तिमान सफाई कर्मचारी मां बाप के बेटे ने इंटर की परीक्षा में 96.75% नंबर लाकर किया है. वह अपने आप में ही अपने भविष्य की पहचान को स्थापित करता है. हरपालपुर कस्बे के पलिया गांव के रहने वाले अवनीश कुमार ब्लाक सांडी में सफाई कर्मचारी हैं निखिल कुमार की माता जी भी एक सफाई कर्मचारी के साथ साथ गृहस्थ आश्रम का भी बड़ी मेहनत से पालन करती है. अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए मां-बाप जब शाम को घर आते हैं. तो बस यही उम्मीद लगाते हैं. कि जो काम हम लोग कर रहे हैं. यह हमारे बच्चों को ना देखना पड़े और इसी जज्बे के साथ अपने बच्चों के मन में एक प्रेरणा उत्पन्न की कि आपको जिले में ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में मेरा और इस देश का नाम रोशन करना है. बताते चलें इस बच्चे ने हाई स्कूल में भी आईसीएसई बोर्ड में जिले का नाम रोशन किया था. अवनीश कुमार के तीन बेटे हैं. बड़े बेटे पंकज ग्रेजुएशन व डी लेड की पढ़ाई कर अध्यापक बनने की तैयारी कर रहे हैं. दूसरे नंबर पर रंजीत मेरठ से बीसीए की पढ़ाई पूरी कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं. लेकिन छोटे बेटे ने अपने मां-बाप से वादा किया है. कि मैं आप दोनों लोगों को सफाई कर्मचारी के बैनर से नौकरी छुड़वा कर ही दम लूंगा एवं एक मान सम्मान की जिंदगी जीने का कार्य करूंगा आपको जानकर हैरानी होगी निखिल के बाबा भी एक अध्यापक के रूप में सेवा दे चुके हैं. वह चाहते हैं. कि उनके पोते भी उन्हीं की तरीके से नित नई ऊंचाइयों को छू कर अपने परिवार , शहर , राज्य व देश का नाम रोशन करें बाल विद्या भवन की प्रिंसिपल कीर्ति सिंह ने बताया की निखिल शुरुआत से ही पढ़ने में अब्बल रहा है. वह पढ़ने के साथ-साथ खेलने में भी रुचि रखता है उसका ध्यान और लगन देखकर अन्य बच्चे भी उसे प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं निखिल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की.