सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं सुधर रहा है बिजली विभाग

 

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से फिर एक हादसा। हादसे में किसी को ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ पर अगर ऐसे ही लापरवाही बरती गई. तो एक दिन बहुत भयंकर हादसा हो जाएगा जिसमें विद्युत विभाग की लापरवाही का पूर्ण सहयोग होगा.बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा.ग्राम सराएं कमालुद्दीन पुर निवासी व्यक्ति अपनी बाइक से शाहाबाद जा रहे थे. तार बाइक में लिपटा और रोड के किनारे खड़ी एक महिला के जोरदार टक्कर मारी जिसमें दोनों लोगों को काफी चोटें आईं. मौके पर ही भीड़ एकत्रित हो गई.एम्बुलेंस ने पहुंचकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया. विद्युत विभाग की लगातार लापरवाही नजर आती रहती है. आप देख सकते हैं. कि पावर हाउस में किस तरह से लोगों का जमावड़ा रहता है. होता है कि हमारा कनेक्शन दो लोगों के नाम जो चल रहा है. एक कनेक्शन संख्या पर लगातार विल भी जमा कर रहे हैं. लेकिन दूसरे पर ब्याज पर ब्याज लग कर बिल लाखों रुपए बढ़ता चला जाता है. सरकार लगातार ओटीएस के माध्यम से ग्राहकों को छूट देने का भी कार्य कर रही है. लेकिन विभाग इस योजना को ग्राहकों तक योजनाबद्ध तरीके से नहीं पहुंचा पाता जिससे आप देखते रहते हैं. बकायेदारों की संख्या घटने का नाम नहीं लेती रहती है. अगर रोड पर कोई तार टूट जाता है. तो पावर हाउस का मोबाइल नंबर बंद आता है. अगर कर्मचारी अभी जाता है. तो देख कर नजर जाता है. जब तक कोई बड़ा हादसा ना हो जाए विभाग आंखें मूंदे रहता है. उसका ताजा उदाहरण यह घटना आपके सामने हैं.