पतविंदर सिंह ने कावंड़ियों के साथ कारगिल विजय जश्न मनाया
Jul 27, 2022
बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
– वीर फौजियों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र – क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सहयोगियों के साथ कारगिल विजय दिवस में अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर गंगा तट पर कांवरियों के साथ वीर जवानों-तुम्हें प्रणाम.सारा देश आपके साथ के गगनभेदी नारे लगातार लगाने से तट अलग ही छटा बिखेर रहा था क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के देशभक्ति के नारों से तट में मौजूद कवारियों में शिव भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति की ज्वाला,जज्बा भी सिर चढ़कर बोल रही थाl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने तट पर मौजूद कुंवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन सभी सैनिकों को भी याद करेंगे जिन्होंने आजादी के बाद से ही तिरंगे की आन-बान -शान के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए व वीर फौजियों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किएl मोदी सरकार की इस बात के लिए सराहना की जानी चाहिए कि उन्होंने देश को एक नेशनल वॉर मेमोरियल यानी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की सौगात दी है.
इस स्मारक में 16 दीवारें हैं भारतीय फौजियों के मानवीय बलिदान को श्रद्धांजलि है ऋषिकेश प्रजापति ने कहा कि विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम , उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई।माँ भारती की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी रणबांकुरों को भावपूर्ण नमन!जय हिंद! इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंजलि प्रजापति,आशीष कुमार वर्मा,ऋषिकेश प्रजापति (सोशल मीडिया प्रभारी) सरदार पतविंदर सिंह,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर सहित तमाम देशभक्त , राष्ट्र प्रेमी उपस्थित रहे .