हरदोई में दिनदहाड़े हुई लूट ₹80000 छीनकर भागे लुटेरे
Aug 23, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
हरदोई / पिहानी से आ रहे युवक के साथ हरदोई में नुमाइश चौराहे के पड़ोस ठीक शहर पुलिस कोतवाली के पास हुई इस वारदात से पूरा शहर घबराया हुआ है पीड़ित व्यक्ति तौफीक दवा का काम करता है वह पिहानी से हरदोई दवा लेने के लिए ₹80000 नगद अपने साथ लाया था एसपी ऑफिस में दी हुई तहरीर में उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल से आ रहा था उसके पास ₹80000 नगद थे उसकी एक व्यक्ति से बात हुई जिसका नाम आजाद है उसने उस लुटेरे का मोबाइल नंबर भी एप्लीकेशन में दर्शाया है लुटेरे ने कहा कि मैं दवाई आपको सस्ते दामों में दिलवा दूंगा जिस के लालच में आकर वह उसे मिलने को तैयार हो गया जैसे ही वह नुमाइश चौराहे के पास पहुंचा उसकी लुटेरे से बात हुई तो उसने कहा मैदान में गली के अंदर आ जाइए उसने अपने दो साथियों के साथ उसके ऊपर कनपटी पर तमंचा लगा दिया और दो तीन थप्पड़ मारे और पीड़ित व्यक्ति से कहा कि अगर चिल्लाए तो उसको जान से मार देंगे मौत के डर से घबराया व्यक्ति ने रुपए से भरा थैला उसको दे दिया और अपनी जान बचाई पीड़ित व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी, पुलिस ने प्रथम दृष्टया एफ आई आर दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है पुलिस में वारदात की जगह के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी चेक करवाएं जिसमें वह आरोपी, पीड़ित व्यक्ति के साथ नजर आ रहा है लेकिन पुलिस का मानना है कि घटना संदेह की ओर है कोई नया खुलासा करेगी क्योंकि घटना से पीड़ित व्यक्ति खुद से संपर्क में था वह जानबूझकर लूटने के लिए अपने पास पैसे क्यों लाया अब देखना है पुलिस इस घटना को कैसे देखती है और सच क्या है पीड़ित का पैसा क्या उसे वापस मिल पाएगा या नहीं आजकल वैसे भी तमाम वारदातें सुनने को मिल रही है कोई गन्ने में खींचकर किसी की जान ले रहा है तो कोई दिनदहाड़े लूट मचाए हुए हैं आसपास जिले में भी लोग घबराए हुए हैं शासन प्रशासन पूरी तरीके से घटना को खोलने का प्रयास कर रहे हैं.