खुशखबरी: डायल 14422 और पुलिस खोज कर देगी आपका खोया मोबाइल
May 11, 2018
क्या आप भी अपने मोबाइल खोने के बाद बेहद चिंतित रहते है कि आप मोबाइल खोने की एफआईआर कहा दर्ज करवाए| तो अब हम आपको बताने जा रहे है की आपके लिए एक खुशखबरी है जिसमे सरकार ने जनता को ध्यान में रखते हुए एक हेल्प लाइन नंबर शुरू किया है जिसमे आपके मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर मात्रा आपके एक कॉल करने से आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी |
और आपको पुलिस स्टेशन के धक्के भी नहीं खाने पड़ेगे| आने वाले समय में मोबाइल फोन खोने या चोरी होने पर आसानी से वापस मिल सकेगा| इसके लिए सरकार जल्द ही एक नया सिस्टम लेकर आने वाली है। इस सिस्टम के जरिए गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन्स ब्लॉक हो जाएंगे। यहां तक कि सिम कार्ड निकालने और फोन का IMEI नंबर बदलने के बाद भी यह सिस्टम फोन को ब्लॉक कर देगा जिसके बाद यह किसी काम का नहीं रहेगा।
सरकार के इस ने हेल्पलाइन का नंबर 14422 है| जिसकी मदद से पूरे देश में लोगों को अब शिकायत दर्ज कराने के लिए भागा-दौड़ी नहीं करनी पड़ेगी| इस नंबर पर डायल करने या संदेश भेजने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी और पुलिस व सेवा प्रदाता कंपनी मोबाइल की खोज में जुट जाएगी|
इस प्रॉजेक्ट को सरकार ने BSNL को सौंप दिया है जो फिलहाल महाराष्ट्र में इसका पायलट प्रोजेक्ट चला रही है। बता दें कि दूरसंचार मंत्रालय मई के अंत में महाराष्ट्र सर्किल में इसकी शुरुआत करेगा| देश के 21 अन्य दूरसंचार सर्कल में कई चरणों में इसे दिसंबर तक लागू किया जाएगा| दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट) ने चोरी या गुम मोबाइल का पता लगाने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) तैयार कर लिया है|
सीईआईआर में देश के हर नागरिक का मोबाइल मॉडल, सिम नंबर और आईएमईआई नंबर है|मोबाइल के खोने पर शिकायत दर्ज होते ही पुलिस और सेवा प्रदाता मोबाइल मॉडल और आईएमईआई का मिलान करेंगी| अगर आईएमईआई नंबर बदला जा चुका होगा, तो सेवा प्रदाता उसे बंद कर देंगी, हालांकि सेवा बंद होने पर भी पुलिस मोबाइल ट्रैक कर सकेगी| इतना ही नही अगर कोई आईएमईआई बदलता है तो ऐसा करने के लिए तीन साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है|