शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
पूरे विश्व ने कोरोना महामारी को लेकर पिछले 2 वर्षों में जो त्रासदी झेली है वह अभी पूर्ण तरीके से भर भी नहीं पाई है. भारत सरकार लगातार कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता से सभी सरकारी संस्थानों एवं पर्यटक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 2 गज दूरी, मास्क बहुत जरूरी की गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए सभी विभागों को रिटर्न में आदेश जारी कर चुकी है. सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए. हरदोई के रोडवेज बस अड्डे पर देखा जा सकता है. पूरे देश में कैसे मोदी सरकार ने सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोजज प्रत्येक व्यक्ति को फ्री आफ कॉस्ट लगवाई है. लगातार इसी क्रम में सरकार ने बूस्टर डोज भी सभी आम नागरिकों के लिए पूरे देश में फ्री आफ कॉस्ट लगवाने की घोषणा कर दी है. सभी सरकारी संस्थानों पर यह कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. लेकिन धरातल पर लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी को आज भी हल्के में ले रहे हैं. जबकि पिछले 2 वर्षों में भारत ही नहीं विश्व के कई देशों ने अपने सगे संबंधियों को इस महामारी में खोया है. आज जब इसका रियलिटी ग्राउंड हमने अपने कैमरामैन कृष्णा पांडे के साथ चेक किया तो सभी लोग मास्क पहनने एवं सैनिटाइजर यूज कर रहे हैं. वह 2 गज की दूरी को लेकर सिर्फ बहाने बनाते नजर आए.