भारतीय किसान यूनियन ने उप जिला अधिकारी उतरौला को सौंपा ज्ञापन
Oct 01, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
उतरौला बलरामपुर :- भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के गन्ना बकाया भुगतान दिलाई जाने तथा छुट्टा जानवर के रहने की समुचित व्यवस्था व ग्राम बनगवां परगना व तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर में ग्राम सभा की भूमि मनमानी तरीके से हड़पने के संबंध में उप जिला अधिकारी उतरौला को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष तिलकराम वर्मा ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र 2021- 2022 का किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान बजाज चीनी मिल द्वारा काफी दिनों से नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण किसान अपना बैंक का कृषि ऋण नहीं दे पा रहे हैं और बराबर बैंक के ब्याज का कर्जदार बनता जा रहा है और किसानों की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होता जा रहा है। जिससे तत्काल भुगतान कराया जाना आवश्यक है छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है तथा आए दिन सड़कों पर बराबर दुर्घटना हो रही है। जिस कारण सिक्का जानवर के रहने की समुचित व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। ग्रामसभा बनवा परगना व तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर में ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 263,31मि0, 256, 245, 251, 278, 239, 651क तमाम ग्राम सभा के गाटों को अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। जिसकी जांच कराकर कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। उपरोक्त समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन के संगठन प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष तिलकराम वर्मा , जिला उपाध्यक्ष राजबहादुर शर्मा , उपाध्यक्ष हजारीलाल , तहसील अध्यक्ष विजय यादव, शेष राम जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।