Home राज्य उत्तरप्रदेश नरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर पूरा शहर हुआ भगवामय : जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन,
नरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर पूरा शहर हुआ भगवामय : जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन,
Oct 03, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
हरदोई के लाल कहे जाने वाले भाजपा नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर पूरे शहर में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया एवं सुबह से लेकर शाम तक बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा हरदोई के बड़े चौराहे पर राम जी अग्रवाल व शिशर अग्रवाल के सौजन्य से एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया . जिसमें पूरे हरदोई वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बड़े चौराहे से लेकर सिनेमा चौराहे तक बड़े चौराहे से लेकर नुमाइश चौराहे तक बड़े चौराहे से लेकर रामदत चौराहे तक बड़े चौराहे से लेकर मुने मिया चौराहे तक जाम की भयानक स्थिति बनी रही जिसमें प्रमुख रुप से अनूप सिंह मोनू, जेपी सिंह नितेश सिंह सत्य प्रकाश उज्जवल मल्होत्रा , मोहित सिंह ,अभिषेक सिंह , सौरव सिंह , अजय राज सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इसी कड़ी में हरदोई के छोटे चौराहे पर स्थित आवास विकास के डिवाइन इन बैंकट हॉल में मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया.
जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पूरा हाल जनता के सैलाब से भर गया . जब नरेश अग्रवाल अपने जन्मदिन पर जनता के सामने विचार रख रहे थे. तो उन्होंने अपने संघर्ष में जीवन की व्याख्या रखी जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने हरदोई वासियों के लिए एक नया मुकाम बनाने के लिए प्रयास किए हरदोई में जो भी पहचान या कार्य कराएं वह संघर्षमय जीवन में बगैर जनता के समर्थन के संभव नहीं था. सभी जातियों एवं वर्गों का ख्याल रख कर उन्होंने शहर को आगे बढ़ाने का कार्य किया. उनके पुत्र राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में लोगों को बताया कि आज मैं जो भी हूं वह अपने पिता के बदौलत हूं . और आप सब के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं बधाई देने वालों में हरदोई के भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने उनको बधाई देते हुए बताया कि विगत 4 वर्ष से जो उनका सरंक्षण भारतीय जनता पार्टी को मिला है वह अतुलनीय है.
डॉ राजेंद्र मिश्रा ने उनकी सराहना करते हुए हरदोई वासियों को बताया कि कैसे वह उनके फैमिली मेंबर हैं जिले में कितने संघर्षों के साथ अपनी पहचान बनाई है . कार्यक्रम में बधाई देने वालों में संभावित नगर पालिका पद के प्रत्याशी अनूप सिंह मोनू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा , क्षेत्रीय मंत्री पीके वर्मा , सवाजपुर विधायक माननीय प्रताप सिंह रानू, पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला , अमित सभासद अमित त्रिवेदी रानू, भाजपा नेता प्रियम मिश्रा , औहदपुर प्रधान विकास मिश्रा , पूर्व सभासद प्रदीप पाठक, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजय अस्थाना , सचिव डॉक्टर सीके गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे .