नगर विकास मंत्री राकेश राठौर का पिहानी में हुआ भव्य स्वागत
Oct 18, 2022
प्रशांत तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज
पिहानी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जमाल साजिद (चांद) अंसारी ने नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरू का पिहानी मे प्रथम आगमन पर पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया तथा नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने नगरपालिका परिषद पिहानी का निरीक्षण कर वहां की जनता से मुलाकात की जिसमें पिहानी नगरपालिका की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जमाल अंसारी की तारीफ करते हुए मंत्री को बताया कैसे उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार, भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही है. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कैसे योगी जी ने प्रत्येक व्यक्ति को लाभ देकर उनकी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया है. जिससे प्रभावित होकर जनता ने फिर से नगर पालिका के चुनाव में हाजी जमाल अंसारी को जिताने का निश्चय किया है .लोगों का मानना है कि अगर पिहानी नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अंसारी जी को प्रत्याशी बनाया जाएगा तो निश्चित ही भारी मतों से पुनः विजई होंगे.
कार्यक्रम में मौजूद मंत्री राठौर ने जनता के हौसलों को देखकर पूरी तरीके से आश्वस्त किया उनकी पूरी कोशिश रहेगी उत्तर प्रदेश सरकार की एक एक योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाएगा फिर चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो . किसान सम्मान निधि हो या फिर घर-घर शौचालय की योजना हो चाहे वृद्धावस्था पेंशन ही क्यों ना हो . नगर पालिका के द्वारा प्रत्येक मोहल्लों को चांद की तरीके से जगमगाया जाएगा प्रत्येक टूटी हुई गलियों में दोबारा से चेयरमैन के द्वारा डामरीकरण करा कर जनता को इसका सीधा लाभ दिया जाएगा राठौर ने बताया कैसे मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भारत की पहचान बना कर भारत को मजबूत किया है .जो प्रत्येक हिंदुस्तानी व्यक्ति का सीना चौड़ा करता है आपको बताते चलें कि पिहानी नगरपालिका का इलाका मुस्लिम बाहुल्य होते हुए भी भारतीय जनता पार्टी का पूरा वर्चस्व बना रहता है .यहां हर मुस्लिम के दिल में योगी ने अपने दिल में जगह बना रखी है. ताजा उदाहरण मदरसे को डिजिटल इंडिया से जोड़ने से लेकर उच्च शिक्षा तक पहुंचाने का इसका प्रमुख उद्देश्य है . कार्यक्रम में मंत्री के स्वागत को लेकर जनता का सैलाब चेयरमैन की अगुवाई में उमड़ पड़ा एवं भारी संख्या में प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं शासन प्रशासन भी मौजूद रहा .