लखनऊ के हजरतगंज में स्थित प्रिंस मार्केट में लगी आग

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित प्रिंस मार्केट में आज गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे आग लग गई .प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल पर
काम्प्लेक्स में स्थित आरओ कम्पनी के दफ्तर से शुरू हुई .जिससे पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया। कपडे की दुकान में आग लगने के बाद पूरा माहौल अफरा – तफरी में विलीन हो गया . बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर हैं। जिनमें हादसे के वक्त छात्र मौजूद थे। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बिल्डिंग में चौथे तल पर आग लगने से कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे बच्चे के फंसे होने की सूचना है।

Lucknow Breaking: प्रिंस मार्केट में चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग, कोचिंग में  फंसे बच्चे सुरक्षित निकाले गए - Massive fire breaks out on fourth floor of Prince  Market building in lucknow

पार्किंग स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों ने सूचना दी थी। जिस पर हजरतगंज फायर स्टेशन से टीम मौके पर भेजी गई। एहतियातन एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। बिल्डिंग में आग लगने के वक्त कोचिंग सेंटर चल रहे थे। बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे। जो लपटें उठते देख घबरा गए। पुलिस और दमकल की टीम पहुंचती उससे पहले ही छात्र सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतर आए। डीसीपी के मुताबिक करीब आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।