बॉलीवुड की कई ऐसी बड़ी हस्तियाँ है जिन्होंने मायानगरी में पैर रखते ही अपने नाम बदल डाले।
एक्ट्रेस सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आज अपना 37वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं। सनी लियोनी आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम बन गई हैं। सनी ने 2012 में फिल्म ‘जिस्म 2’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। एक्टिंग के अलावा उनके आइटम सॉन्ग भी काफी पसंद किए जाते हैं। वह इन दिनों अपनी बायोपिक ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए सनी लियोनी खुद की जिंदगी के वह सभी राज खोलेंगे जो शायद ही किसी को पता हों। सनी का जन्म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ थाा उनके पिता का जन्म तिब्बत में हुआ, बाद में वे दिल्ली में रहने लगे थेा वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की है ।
सनी लियोनी की प्रसिद्ध फ़िल्में
जिस्म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया हैा आलम यह था कि लोग इन फिल्मों को सिर्फ सनी लियोन के नाम पर देखने गए।
प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है। प्रीति ने 1998 में फिल्म ‘दिल से’ में सपोर्टिंग रोल से बॉलीवुड में शुरुआत की। प्रीति जिंटा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन भी हैं। वह आखिरी बार 2014 में आई फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ में नजर आई थीं। जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत कलर्स के रियलिटी शो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-अब इंडिया तोड़ेगा से की थी। वह इस शो में बतौर जज की भूमिका में नजर आई थी। वह साल 2015 में डांस बेस्ड रियलिटी शो नच बलिए में बतौर जज नजर आई थी। इस शो में उनके अलावा चेतन भगत और मर्जी नजर आये थे।
प्रीति जिंटा की प्रसिद्ध फ़िल्में
सोल्जर,दिल से,दिल्लगी,हर दिल जो प्यार करेगा,मिशन कश्मीर,क्या कहना,दिल चाहता है,चोरी चोरी चुपके चुपके,फ़र्ज़,ये रास्ते हैं प्यार के,कल हो ना हो,कल हो ना हो, लक्ष्य,वीर-ज़ारा,कभी अलविदा ना कहना,सलाम नमस्ते,ओम शाँति ओम, जानेमन,झूम बराबर झूम, रब ने बना दी जोड़ी,इश्क़ इन पेरिस।
सुंदरता की मिसाल रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है। रेखा ने तेलुगू फिल्म ‘ रंगुला रत्नम ‘ में बाल कलाकार से फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। उन्हें 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
रेखा की प्रसिद्ध फ़िल्में
सावन भादो, ऐलान, रामपुर का लक्ष्मण, धर्मा, कहानी किस्मत की, नमक हराम, प्राण जाए पर वचन ना जाए, धर्मात्मा, दो अंजाने, खून पसीना, गंगा की सौगंध, घर, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, मिस्टर नटवरलाल, खूबसूरत, सिलसिला, उमराव जान, निशान, अगरर तुम ना होते, उत्यव, खून भरी मांग, इजाजत, बीवी हो तो ऐसी, भ्रष्टाचार, फूल बने अंगारे, खिलाडि़यों का खिलाड़ी, आस्था, बुलंदी, जुबैदा, लज्जा, दिल है तुम्हारा, कोई मिल गया, क्रिश, सदियां, सुपर नानी, शमिताभ।
श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन है। श्रीदेवी हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘सोलहवां सावन’ (1979) से एंट्री की। उन्होंने तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया। श्रीदेवी की मौत इसी साल 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में हो गई थी।
श्रीदेवी की प्रसिद्ध फ़िल्में
जुली, सोलवां सावन,सदमा, हिम्मतवाला,जाग उठा इंसान, अक्लमंद, इंकलाब, तोहफा, सरफ़रोश, बलिदान, नया कदम, नगीना, घर संसार, नया कदम ,मकसद, सुल्तान, आग और शोला, भगवान, आखरी रास्ता,जांबांज, वतन के रखवाले, जवाब हम देंगे, औलाद, नज़राना,कर्मा, हिम्मत और मेहनत, मिस्टर इंडिया, निगाहें, जोशीले ,गैर क़ानूनी,चालबाज,खुदा गवाह, लम्हे, हीर राँझा, चांदनी, रूप की रानी चोरों का राजा, चंद्रमुखी, चाँद का टुकड़ा,गुमराह,लाडला, आर्मी, जुदाई, हल्ला बोल, इंग्लिश विंग्लिश।
जया प्रदा का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शामिल है जो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं। पूर्व लोकसभा सांसद और सिने अभिनेत्री जया प्रदा की जिंदगी रहस्य और रोमांच से भरी रही है। उनका जीवन हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहा है। जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी है।
जयापर्दा को मिलने वाले पुरस्कार
-
लाइफ़टाइम एचीवमेंट अवार्ड (दक्षिण)(2007)
-
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – सरगम (1979)
-
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – शराबी (1984)
-
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – संजोग (1985 की फ़िल्म) (1985)
-
अंतुलेनी कथा के लिए नंदी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार
-
कला सरस्वती पुरस्कार
-
किन्नेर सावित्री पुरस्कार
-
राजीव गांधी पुरस्कार
-
नरगिस दत्त स्वर्ण पदक
-
शकुंतला कला रत्नम् पुरस्कार
-
उत्तम कुमार पुरस्कार
-
उत्तम लेखक (2005) के लिए कलाकार पुरस्कार
-
ANR उपलब्धि पुरस्कार (2008)