Home 18+ शादी की पहली रात – यानि ( गोल्डन नाइट ) में सेक्स के अलावा भी कुछ है क्या ?
शादी की पहली रात – यानि ( गोल्डन नाइट ) में सेक्स के अलावा भी कुछ है क्या ?
Nov 07, 2022
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
सुहागरात यानी की दो जोड़ो के साथ में बिताई जाने वाली पहली रात जिसमे वो पूरी तरह से स्वतंत्र होते है और एक दूसरे के साथ वो चाहे वो कर सकते है . लेकिन आज के समय में और पहले से भी बहुत सारे लोगो की यह मान्यता रही है की यह दिन सिर्फ महिला और पुरुष यानी की वर्त्तमान जोड़ो के लिए सिर्फ खुलकर सेक्स करने के लिए होता है लेकिन ऐसा नहीं है | सुहागरात का अर्थ है आपके शादी की पहली रात और इसमें कही नहीं कहा गया है की आप पहले रात में सेक्स करे ही |
सेक्स करना जरूरी है या नहीं –
कई सारे लोगो को लगता है की सुहागरात के दिन आपको सेक्स करना जरूरी होता है क्योकि इसी दिन एक पुरुष की मर्दानगी साबित होती है और अगर वो इस दिन सही प्रदर्शन नहीं कर पाया और सेक्स नहीं कर पाया तो आगे ऐसा मौका नहीं मिलेगा | कुछ ऐसे स्वघोषित विचार जो की हमारे समाज द्वारा बनाये गए है | सुहागरात में सेक्स के अलावा भी बहुत सारी चीजे ऐसी है जो आप कर सकते है |
बाते करे:
पहली बार खुलकर और अधिकार स्वरुप एक दूसरे के सामने आना भी सुहागरात का मतलब होता है और आप इस दौरान ऐसी बाते कर सकते है जो की आपने फोन पर या मिलने पर अपनी पत्नी/पति को नहीं बताई | आप उनसे अपने मन में दबे हुए कुछ ऐसे जज्वात कहे जो की आप उस वक्त या शादी से पहले कहना चाहते थे |
भविष्य की बाते:
इस दौरान आप अपने हो चुके पार्टनर के साथ अपने भविष्य और आगे के जीवन की बाते कर सकते है और उन्हें बता सकते है की आप क्या करना चाहते है और आपका आगे का जीवन में क्या प्लान है . आपकी इस इमानदारी से आपका पार्टनर उससे कही ज्यादा खुश होगा की आप उसे सेक्स में संतुष्ट करते .
गिफ्ट दे:
इस दौरान आप एक दूसरे को गिफ्ट दे सकते है और यह केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिला को भी करना चाहिए.
वादे:
एक रिश्ते को चलाने और उसे सही से निभाने के लिए आप वादे करे एक दूसरे से और यही सबसे सही समय होता है जब आप वो सब वादे कर सकते है. जो शायद आपने अभी तक नहीं किये और आगे नहीं करने वाले . जीवन में एक दूसरे को हर कदम में सपोर्ट करना और पूरा भरोसा करना जैसे वादे आपके पार्टनर को बहुत प्रभावित करेगे .
अपने पहले के जीवन के बारे में:
यह आप दोनों की पहली रात होते है. एक दूसरे के साथ और आप दोनों एक दूसरे को खुद के पहले के जीवन में खुलकर बता दीजिए और जो गलतियाँ या फिर अच्छे काम आपने पहले के जीवन में की है. वो आप एक दूसरे से कह सकते है. और बोल सकते है .
आराम:
शादी की रश्मे निभाते निभाते आप थक जाते है जिससे आप इस दिन आराम कर सकते है.