अप्रैल में थोक मंहगाई 4 महीने के उच्चतम स्तर पर , पेट्रोल -डीजल दाम बढ़ने का असर

l_WPI-1494595774_835x547

पेट्रोल-डीजल के बाद अब थोक महंगाई के मोर्चे पर एक बुरी खबर है | अप्रैल महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 2.47 फीसद से बढ़कर 3.18 फीसद पर आ गई है। देश के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित ईंधन और खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने की वजह से अप्रैल महीने में थोक महंगाई दर (WPI) 3.18 प्रतिशत रही। मार्च महीने में थोक महंगाई दर 2.47 प्रतिशत जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 3.85 प्रतिशत था। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने ताजा थोक महंगाई दर का आंकड़ा जारी किया है | अप्रैल के दौरान थोक महंगाई दर (WPI) 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है | अप्रैल में थोक महंगाई 3.18 फीसदीी पर पहुंच गई है | मार्च में यह दर 2.47 फीसदी थी, पिछले साल अप्रैल में महंगाई 3.85 फीसदी थी |

petrol-header-963x400

 

थोक महंगाई दर बढ़ने के पीछे पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह बताया जा रहा है | आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य उत्पादों की मुद्रास्फीति अप्रैल 2018 में 0.87% रही। अप्रैल महीने में सब्जियों में अपस्फीति 0.89 % रही जबकि इससे पहले महीने में यह 2.70% रही थी। आंकड़ों के अनुसार ‘ ईंधन व बिजली वर्ग के लिए मुद्रास्फीति अप्रैल महीने में 7.85 प्रतिशत रही जो मार्च में 4.70% थी। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बीच घरेलू ईंधन कीमतों में वृद्धि का असर इस दौरान रहा।

 

अप्रैल महीने में सब्जियों से जुड़ी महंगाई दर -2.7 से मुकाबले -0.89 फीसदी पर आ गई. वहीं, खाद्य महंगाई दर -0.07 फीसदी से बढ़कर 0.67 फीसदी पर आ गई | महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में आलू की थोक महंगाई दर 43.25 फीसदी से बढ़कर 67.94 फीसदी रही है | हालांकि, महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में प्याज की थोक महंगाई दर 42.22 फीसदी से घटकर 13.62 फीसदी रही है | दालों की महंगाई दर -20.58 फीसदी के मुकाबले -22.46 फीसदी रही | प्राइमरी आर्टिकल्स से जुड़ी महंगाई दर 0.24 फीसदी से बढ़कर 1.41 फीसदी हो गई है |

 

अगर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बात करें तो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी महंगाई दर अप्रैल महीने में 3.03 फीसद से बढ़कर 3.11 फीसद रही है। वहीं फ्यूल एवं पावर से जु़ड़ी महंगाई दर 4.70 फीसद से बढ़कर 7.85 फीसद रही है। अप्रैल में कोर WPI 3.6 फीसद (मासिक आधार पर) पर बरकरार रही है। अंडे एवं मांस से जुड़ी महंगाई दर (-) 0.82 फीसद से (-) 0.2 फीसद रही है।