कांग्रेस को धमका रहे हैं पीएम मोदी, मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति को लिखी शिकायती चिट्ठी

नई दिल्‍ली:- कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लीजिए.. अगर सीमा पार किया तो, ये मोदी है… लेने के देने पड़ जाएंगे… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बोले गए इस वाक्‍य का उल्‍लेख करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा और कहा है कि पीएम मोदी को धमकी भरी इस भाषा का इस्‍तेमाल करने से मना करें।

manmohan_letter

गौरतलब है कि इससे पहले मनमोहन सिंह ने कर्नाटक चुनाव में भी भाषा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था| उन्होंने कहा था कि पीएम जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसा आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है| उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,

manmohan_letter1

हमारे देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है, जैसा मोदी दिन-रात करते हैं| यह प्रधानमंत्री के लिए शोभा नहीं देता कि वह इतना नीचे गिर जाएं और यह पूरे देश के लिए भी अच्छा नहीं है| पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से लिखी इस चिट्ठी पर बीजेपी की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है| गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच तल्खी चरम पर पहुंच गई थी और दोनों ही ओर से बयान दिये जा रहे थे|