लखनऊ में थ्रिल जोन की ओर से प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
Dec 08, 2022
सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
एनजीओ के फाउंडर पीसी कुशवाहा जी – थ्रिल जोन , अरुण मिश्रा (कोच) , देवेश जी , सुजाता पॉल जी और धर्मवीर सिंह जी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में अपने आने वाले इवेंट हाफ मैराथन दौड़ 2022 के दूसरे संस्करण , जो कि 18 दिसंबर को जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा के बारे में बताया। अपने आने वाले दूसरे संस्करण हाफ मैराथन दौड़ 2022 के बारे में बताया कि इसमें खिलाड़ियों को क्या-क्या सुविधा मिलेगी ? कितने दूरी की रेस हैं ? कौन सी उम्र के लोग इसमें हिस्सा लेंगे और सबको क्या मिलेगा?
दी गयी सूचना के अनुसार-
दूरी : –
21 किमी , 10 किमी , 5 किमी और 2 किमी
आयु वर्ग:-
21 किमी (पुरुष/महिला)
18 से 30 वर्ष
30 से 40 वर्ष
40 से 50 वर्ष
50 से 60 वर्ष
60 + वर्ष
10 किमी – आयु श्रेणियां
18 साल से कम
18 से 40 वर्ष
40 से 50 वर्ष
50+ वर्ष
5 किमी और 2 किमी में कोई पुरस्कार नहीं है।
प्रतिभागियों के लिए :-
21 KM और 10 KM के प्रतिभागियों को टाइमिंग चिप, टी-शर्ट, मेडल, सर्टिफिकेट, रिफ्रेशमेंट, एनर्जी ड्रिंक, टाइमिंग चिप के साथ BIB मिलेगा। 5 किमी और 2 किमी के लिए – मेडल , सर्टिफिकेट , टी-शर्ट , रिफ्रेशमेंट , एनर्जी ड्रिंक , बिना टाइमिंग चिप के BIB
इस इवेंट के स्पॉन्सर्स हैं –
बैंकिंग पार्टनर – कोटक महिंद्रा बैंक, फिटनेस पार्टनर – गोल्ड जिम ।
रूट सपोर्ट:-
रूट पर हर 1-1.5 किमी की दूरी पर हाइड्रेशन सपोर्ट होगा।
फिटनेस को बढ़ाना है, पूरे इंडिया को दौड़ना है। इस उदेश्य के साथ पीसी कुशवाहा ने यह शानदार सफ़र शुरू किया था जो कि बीते 8 सालो में 90 से ज्यादा इवेंट करवा चुका हैं। अलग-अलग शहरों में मुंबई , चंडीगढ़ , दिल्ली , अहमदाबाद , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मे कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। अब लखनऊ उत्तर प्रदेश में थ्रिल जोन अपना दूसरा संस्करण लेकर आये हैं जो कि 18 दिसंबर को जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह 6 बजे से सुबह 9:30 बजे तक होगा। आपको आना है , रेस में दौड़ कर जाना है और पूरे इंडिया को फिटनेस का दीवाना बनना हैं। यही संदेश पूरे इंडिया को देकर जाना हैं। पंजीकरण करने के लिऐ इस नीचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करे। www.thrillzone.in