हरदोई में दो दिवसीय जल जीवन मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / ग्राम प्रधान जल जीवन मिशन प्रशिक्षण अधिकारियों पर अपने लड़के को भर्ती करने का बना रही दबाव। मामला ब्लॉक कछौना के अंतर्गत ब्लॉक पर हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण में कलौली ग्राम सभा की प्रधान सुशीला वर्मा ने ब्लॉक पर आकर अपने ही गांव के ताम्रध्वज वर्मा पुत्र विरेंद्र कुमार वर्मा के स्थान पर अपने लड़के दिवाकर वर्मा को जल जीवन मिशन योजना में भर्ती करने के लिए प्रशिक्षण अधिकारियों पर रोब दिखाकर दबाव बनाया। सूचना मिलने पर रीडर टाइम्स पड़ताल के लिए ब्लॉक कछौना पहुंचा तो सुना हुआ मामला सच निकला पड़ताल के दौरान प्रशिक्षण अधिकारी शैलेंद्र सिंह मयंक शुक्ला व संध्या पटेल ने प्रधान सुशीला वर्मा द्वारा प्रशिक्षण स्टाफ पर दबाव बनाने की बात कही।

प्रशिक्षण अधिकारियों ने यह भी बताया की प्रधान साहिबा स्टाफ को अवैधानिक तरीके से कार्य करने के लिए मजबूर कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधान साहिबा से गांव के ही ताम्रध्वज से मामूली विवादों को लेकर अनबन चल रही है। प्रधान साहिबा गांव में अवैधानिक तरीके से कार्य कर रही हैं। ताम्रध्वज ने बेरोजगार होने के कारण जल जीवन मिशन में फार्म डाला था । लेकिन प्रधान साहिबा को यह भी अच्छा नहीं लगा। अब देखना यह है की ताम्रध्वज का कार्य हो रहा है या रुक जाता है फिलहाल प्रशिक्षण अधिकारियों ने रीडर टाइम से की गई बातचीत में बताया की ताम्रध्वज वर्मा को जल जीवन मिशन से जोड़ दिया गया है।