Home राज्य उत्तरप्रदेश बलरामपुर में फिल्म विद्यापीठ के शूटिंग समाप्ति के पहले : रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी किया गया सम्मानित ,
बलरामपुर में फिल्म विद्यापीठ के शूटिंग समाप्ति के पहले : रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी किया गया सम्मानित ,
Dec 22, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर :- जनपद में बन रही भोजपुरी फिल्म विद्यापीठ समाप्ति के पहले रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने युवा स्टार चॉकलेटी बाय कहे जाने वाले अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ,एवं फिल्म डायरेक्टर योगेश राज मिश्रा व उनके पिता पूर्व आईपीएस शालिग्राम मिश्रा , फिल्म अभिनेता कृष्ण कुमार,फिल्म अभिनेता विनीत विशाल फिल्म अभिनेता सामर्थ चतुर्वेदी , जय शंकर पांडे व कल्लू के बड़े भाई आशू बाबा समेत पूरी टीम को अंग वस्त्र व शाल पहनाकर सम्मानित किया. अरविंद अकेला कल्लू जिन्होंने भोजपुरी में ”प्यार तो होना ही था” ”छलिया” जैसे कई एवर्डडेड फिल्मे कर चुके हैं कल्लू का सबसे ”सूपर हिट एल्बम नाच रे पतरकी नागीन जैसन” रहा है इस फिल्म मे कल्लू एक नेता के किरदार मे नजर आयेगे यह एक कालेज राजनिति पर आधारित फिल्म है
जिसमे दिखाया गया है कि एक छात्र संघ का नेता आगे चल कर देश को कैसे चलाता है बात करे कृष्ण कुमार की तो 50 फिल्म से अधिक बना चुके हैं जिसमें भोजपुरी के जाने-माने फिल्म अस्टार खेसारी लाल यादव जी के साथ फिल्म बेताब से करियर की शुरूआत किया हीरो नंबर 1 माइलस्टोन फिल्म रही इस फिल्म को करने के बाद उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखा उनकी 50 वी फिल्म उनकी होम प्रोडक्शन से पापा मै छोटी से बड़ी हो गई रिलीजिंग को तैयार है बात करें पवन सिंह एव खेशारी के साथ स्क्रिन प्ले कर विनीत विशाल दबंग सरकार से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह के साथ प्रपंच और कई तमाम सारी फिल्में तमिल तेलुगु में कर चुके हैं योगेश राज मिश्रा जिन्होंने भोजपुरी की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म दबंग सरकार को डायरेक्ट किया दबंग सरकार की अपार सफलता के बाद उन्होंने एक भोजपुरी से हटकर फिल्म बनाने की कोशिश की है भोजपुरी फिल्म विद्यापीठ से बहुत हटकर फिल्म है जिसमें फिल्म के अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू जी को पहली बार नेता के किरदार में देखेंगे
बलरामपुर में फिल्म को शूटिग के लिए लाने वाले बलरामपुर के उभरते फिल्म एक्टर नंद कुवर है फिल्म एक्टर नंद कुवर का गृह जनपद होने के नाते उन्होंने इस फिल्म का लाइनप खुद किया फिल्म के प्रोड्यूसर गोविंदा जी रंजीत जयसवाल इस फिल्म मे नजर आयेगे भोजपुरी के दिग्गज कलाकार सामर्थ चतुर्वेदी मनोज सिंह टाईगर बतासा चाचा जय शंकर पांडे फिल्म का संगीत आजाद सिंह ने तैयार किया है फिल्म का आर्ट देख रहे हैं. सिकंदर कास्टिंग कविता सुनीता के लेखक मनोज पांडे इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता शहनवाज हुसैन , गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाज सेवी , फिल्म अभिनेता विनित विशाल , कृष्ण कुमार , फिल्म की अभिनेत्री आयुशी दत्त तिवारी चांदबाबू ,नूर , ऋषि , कार्यकारी निर्माता , शहनवाज हुसैन राहत शेख , पुनीत पांडे, राज सिह अमन मेहरा ,रवि राय , सूर्य प्रकाश शुक्ला , अरून देव आदि लोग उपस्थित रहे .