हरदोई : किसानों ने अपनी मांगों को लेकर की एक दिवसीय बैठक ,

 

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / थाना बघौली के अंतर्गत देवगन गांव में किसान पेस्टिसाइड भंडार के पास भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह चौहान ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। और रीडर टाइम्स मीडिया को बताया कि क्षेत्रीय खाद के दुकानदार ₹270 की बोरी 320 रुपए में बेच रहे हैं। जिससे गरीब किसान बहुत मजबूर और बेबस है। वहीं दूसरी तरफ किसान आवारा पशुओं से परेशान है। जोकि किसान की हरी-भरी फसल को तहस-नहस कर रहे हैं और बेचारा किसान घर में ना सो करके पूरी रात जाड़े में खेत पर गुजारता है।

मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह चौहान ने पशुओं के लिए बनी गौशालाओं में पशुओं को रखने वाले जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। और बताया की किसान जाड़े को सहता हुआ कब तक अपनी फसलों को बचाएगा। और बताया कि क्षेत्र के खाद व्यापारियों द्वारा किसानों की लूटपाट का सिलसिला जोरो से जारी है। जिस पर शासन द्वारा अंकुश लगाए जाने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ बघौली स्टेशन पर जो ट्रेनें पहले से चल रही थी उन्हें सरकार द्वारा दोबारा चलवाये जाने की मांग की है। ताकि गरीब किसानों को आवागमन में सुविधा हो सके। किसान बैठक में ब्लॉक प्रभारी विकास चौहान पदाधिकारी ज्ञानेंद्र मौर्य आदि सदस्य मौजूद रहे।