संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई : शतायु की ओर बढ़ रहे 86 वर्षीय योग साधक ईश्वर नाथ गुप्ता ने योगासन में सबसे मुश्किल समझे जाने वाले शीर्षासन में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत विकास परिषद, राउरकेला शाखा द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के प्रतिनिधि और कई व्यक्तियों के समक्ष ईश्वर नाथ गुप्ता ने लगातार छह मिनट तक शीर्षासन में टिके रहकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस मौके पर पोस्टल स्टॉम्प भी रिलीज किया गया। अनुशासन के पक्के ईश्वरनाथ आज भी प्रतिदिन योग प्राणायाम और ध्यान करते हैं। इस नियम को वो रोज फॉलो करते हैं।
हरदोई का बढ़ाया मान –
राउरकेला के कोयलनगर निवासी ईश्वरनाथ गुप्ता के शीर्षासन के वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हरदोई का मान भी बढ़ाया है क्योंकि वे हरदोई में ही जन्मे और पले बढे हैं। ईश्वर नाथ गुप्ता का जन्म 14 मई 1936 को हरदोई के मोहल्ला वैटगंज में हुआ था। उन्होंने प्ररम्भिक पढाई शहर से और विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से की। आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने अपने कार्यजीवन की शुरुआत टाटा स्टील जमशेदपुर से की। 1960 में वे हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड, राउरकेला स्टील प्लांट में आ गए। कालांतर में वे ट्रेनिंग हेतु अमेरिका के बेतेहेलम स्टील प्लांट गए। स्वदेश लौटने के बाद उन्होंने फिर राउरकेला स्टील प्लांट से जुड़ गए। ईश्वरनाथ क्रियायोग एक्सपर्ट हैं और परमहंस योगानंद की योगदा सत्संग सोसाइटी से जुड़े हैं। वे श्रीमद्भागवत गीता के समर्पित अनुयायी हैं और आजकल गीता सार पर कार्य कर रहे हैं।