संवाददाता तारीक अहमद
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर / ग्राम इमलिया थाना तालगांव जिला सीतापुर विकाश खंड परसेंडी , गांव वालो की शिकायत पर प्रथम कोटेदार मौसिम को कोटा एस डीएम साहब निरस्त कर दिया था तथा गांव वाले की वोटिंग से विजय होकर लवकुश त्रिपाठी को कोटे का कार्यभार सौंप दिया गया था किंतु प्रथम कोटेदार को यह रास नही आया और उसने फर्जी तरह से लोगो के रखे हुए आधार कार्ड का दुरुपयोग करके यूनिट बढ़ने का झांसा देकर फर्जी एफिडेबिट बनवाकर एस डीएम को दिया उसके बाद (छेत्री खाद अधिकारी ) ने बिना किसी जांच पड़ताल के अथवा बिना किसी शपथ कर्ता के बयान दर्ज किए हुए उपजिला अधिकारी को प्रेषित कर दिया एवम उपजिला अधिकारी ने मंडला आयुक्त की निर्देशा अनुसार उप जिलाधिकारी लहरपुर मिथ्या दस्तावेजो के आधार पर 08।06।2022 से सवतंत्र रूप से आवंटन व वितरण सुचारू रूप से संचालित करते चले आ रहे थे विगत बरसो से ग्रामीण के नागरिकों के द्वारा कोई भी शिकायत प्रकाशित नही हुई है। तथा वर्तमान में ग्रामीण के व्यक्तियों का यह संदेह है की यदि यह कोटा पूर्व के भाती संचालित होगा तो वर्तमान में हमको कम राशन व ठड़ने जाने का पूर्ण अभी प्राय हैं। हम लोग इंद्रजीत वह समस्त ग्रामीण के लोग आज एकगरित होकर सीतापुर जिला अधिकारी से अपना प्रथम शपथ पत्र व्यक्ति गत रूप से देने व वर्तमान में कोटा प्रभावित लवकुश त्रिपाठी द्वारा संचलित तथा पूर्ण राशन वा सामाजिक हित का संरक्षण की सुरक्षा संचालित होती रहेगी यही मांग हेतु जिला सीतापुर यह सभी ग्रामीण वासियों ने धरना प्रदर्शन विकाश भवन के सम्मुख जिला कलेक्टरों परिसर में प्रसारित किया था किन्तु तहसील दिवस होने के कारण डीएम ज्ञापन लेने हेतु सोमवार को अपने कर्यालय बुलाया ही है।