हरदोई में दो दशकों से जीर्णोद्धार को तरस रहा सुठेना मार्ग
Jan 11, 2023
संवाद सूत्र रामकुमार मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ हरदोई मार्ग से जुड़ा सुठेना बाईपास मार्ग करीब दो दशक से भी ज्यादा समय से बहुत ही जर्जर अवस्था में है मार्ग की हालत इतनी खराब है कि मार्ग से निकलने वाले राहगीरों को आए दिन बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने शासन को पत्र लिखकर शीघ्र निर्माण की मांग की। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल द्वारा उठाया गए इस पुण्य रूपी कदम से क्षेत्रीय लोगों ने बहुत ही सराहना की। और नागरिकों को कई दशक बाद मार्ग के निर्माण की उम्मीद जाग गई है। सुठेना मार्ग किरतपुर , लोनहारा आदि कई गांव को जोड़ता है। नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण ट्रेनों के आवागमन के चलते फाटक अक्सर घंटों बंद रहता है जिससे वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती है ऐसे समय पर स्कूली वाहन , एंबुलेंस इमरजेंसी वाहन , पुलिस वाहन घंटों फंसे रहने से आम जनता को काफी असुविधा होती है गर्भवती महिलाओं व गंभीर मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है तथा जान जाने का खतरा भी बना रहता है। इस समस्या के संदर्भ में युवा सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव जनसुनवाई , लोकवाणी व जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों को लगातार 10 वर्षों से अवगत कराते चले आ रहे हैं परंतु विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस मार्ग पर ना तो कोई राजस्व गांव है और ना ही मजरा वर्तमान में ऐसे मार्गों का निर्माण संबंधी विभाग का कोई कार्य योजना में नहीं है इसलिए इस मार्ग का निर्माण कराया जाना संभव नहीं है। क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के संयोजक रामखेलावन कनौजिया ने बताया की अगर समय पर इस मार्ग का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो हम लोग हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे। सांसद अशोक रावत ने इस मार्ग के संदर्भ में सुठेना रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 257 सी अंडरपास बनवाए जाने के लिए संसद में मुद्दा उठाया है जिससे आवागमन में सुविधा हो सके सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से समझते हुए मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है।