शाहाबाद : गरीबों के राशन में डाका डाल रहे कोटेदार – पूर्ति विभाग बना अनजान ,
Jan 17, 2023
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद , हरदोई , प्रदेश की सरकार भले ही हर गरीब को राशन के लिए करोड़ों रुपये खर्च रही है लेकिन जनपद की तहसीलों में अफसरों की लापरवाही से दबंग राशन डीलर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। उन्हें किसी का डर नहीं है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोटेदार इतने बेफिक्र हैं कि किसी से भी शिकायत करने की बात खुद कहते हैं यह भी कहते हैं कि विभाग के जिम्मेदारों का भी पेट भरना पड़ता है। रविवार को जब दो दुकानों की पड़ताल की तो कम राशन पा रहे गरीबों का दर्द छलक पड़ा। शाहाबाद तहसील के सहोरा में सरकारी राशन डीलर रामशंकर हैं। दुकान में राशन ले रहे है लोगों ने बताया कि राशन डीलर रामशंकर दो से तीन किलो राशन कम दे रहे हैं,पूरे राशन के लिए कहने पर धमकी देता है कि नहीं मिलेगा राशन चाहे जहां शिकायत कर दो। लेना हो लो या चले जाओ,सबको समझना पड़ता है। इसी तरह टोडरपुर ब्लॉक के लोनी दुकान में राशन लेने वालों की भीड़ लगी थी। राशन लेने पहुंचे लोग बोले कि राशन डीलर कहता है कि ऊपर से ही कम मिलता है तो हम कहां से दें, लेकिन सवाल किया कि दो किलो राशन हर एक व्यक्ति का क्यों काट रहे हो तो वहां पर मौजूद युवक कुछ जवाब नहीं दे सका और अपना नाम बताने से इंकार कर दिया।
शाहाबाद तहसील क्षेत्र में ऐसा कोई एक या दो दुकानों पर ही गरीबों को कम राशन नही दिया जा रहा है बल्कि दर्जनों दुकानों पर कम राशन की शिकायतें लगातार आती रहती हैं लेकिन पूर्ति विभाग के जिम्मेदार कुछ भी करने से बचते रहते हैं। यदि देखा जाय तो विभागीय अधिकारी अपनी कुर्सी पर ही नहीं बैठते हैं। अक्सर इनकी कुर्सी खाली पड़ी रहती है। यहां पर प्राइवेट कर्मी अफसरों की भूमिका में देखे जा सकते हैं।