2023 Republic Day पर 105 एमएम इंडियन फिल्ड गन से – राष्ट्रीय ध्वज को 21 तोपों की सलामी ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
इस बार रिपब्लिक डे पर 25 पाउंडर बंदूकों वाली पुरानी तोपों की जगह नए 105 एमएम इंडियन फिल्ड गन से हमारे राष्ट्रीय ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. बता दें कि ये निर्णय मेक इन इंडिया पर और जो र देने के उद्देश्य से लिया गया है. इस बार की गणतंत्र दिवस परेड में आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी रूप से विकसित हथियारों के प्रदर्शन पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. 25 पाउंडर बंदूकों से तिरंगे को 21 तोपों की सलामी नहीं देने के पीछे भी यही वजह है.

स्वदेशीकरण पर है भारत का फोकस
वह वक्त दूर नहीं है जब हमारे सभी उपकरण स्वदेशी होंगे. उन्होंने आगे कहा कि इंडियन आर्मी द्वारा गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाए जा रहे सभी हथियार भारत में बने हैं. इनमें आकाश वेपस सिस्टम और हेलीकॉप्टर, एएलएच ध्रुव और रुद्र भी शामिल हैं.

105 मिलीमीटर इंडियन फिल्ड गन होगी सलामी
21 तोपों की सलामी इस बार 105 मिलीमीटर इंडियन फिल्ड गन से होगी. ये 25 पाउंडर की जगह लेंगी. मेक इन इंडिया को और बढ़ाना हमारा उद्देश्य है.

25 पाउंडर बंदूकों वाली पुरानी तोपें कहां बनीं?
गौरतलब है कि 1940 के शुरुआत में 2281 फिल्ड रेजीमेंट की निर्मित सात तोपों से तत्कालीन राजपथ और आज के कर्तव्य पथ पर आयोजित रिपब्लिक डे परेड में सलामी देने के लिए गोले दागे जाते थे. इन तोपों का निर्माण ब्रिटेन में हुआ था. द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इन्होंने हिस्सा लिया था.

यहां होता है 105 एमएम इंडियन फिल्ड गन का निर्माण?
उन्होंने आगे कहा कि सन् 1972 में 105 इंडियन फिल्ड गन डिजाइन हुई थीं. फिल्ड गन फैक्टरी कानपुर और गन कैरेज फैक्टरी जबलपुर में 105 इंडियन फिल्ड गन का निर्माण होता है. सन् 1984 से ही ये इंडियन आर्मी में सेवा में हैं.