Home राज्य उत्तरप्रदेश उतरौला – इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष के नेतृत्व में : हजरत अली के जन्म दिवस के मौके पर निकाला गया जुलूस ,
उतरौला – इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष के नेतृत्व में : हजरत अली के जन्म दिवस के मौके पर निकाला गया जुलूस ,
Feb 06, 2023
ब्यूरो रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
उतरौला में कल रविवार हज़रत मौला अली के जन्म दिवस के मौके पर मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगो ने एक जुलूस जुलूस ए आमद ए मुर्तुज़ा का आयोजन किया जो कि मोहल्ला रफ़ी नगर के मस्जिद मीर तालिब हुसैन से बरामद हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में हज़रत मौला ए कायनात अली इब्ने अबुतालिब को मानने वाले अकीदत मंद मौजूद रहे। जुलूस नारो एवं मनकबत के साथ पूर्वी हलवाई की गली से हो कर मुख्य मार्ग से हो कर नेहरुक्रॉस कस्बा चौकी के सामने के बगल गली में घुस कर मोहल्ला सुभाष नगर से हो कर मोहल्ला पटेल नगर में मकबूल मस्जिद में सम्पन्न हुवा जुलूस में मनकबत और नारे अली जाफ़री ज़करिया शहज़ादे जाफ़री रज़ा अदीब आदि ने पढ़ा।
जुलूस शिया धर्म गुरु मौलाना सिब्ते हैदर साहब क़िब्ला इमाम ए जुमा शिया जामा मस्जिद व मौलाना मोहम्मद अली साहब क़िब्ला पेश नमाज़ मस्जिद मीर तालिब हुसैन की अगुवानी में निकला मौलाना ने बताया कि अरबी कलेंडर के अनुसार रजब माह की 13 तारीख को हज़रत मोहम्मद साहब के दामाद मौला ए कायनात हज़रत अली अ०स० का जन्म अरब के शहर मक्का में ख़ाने काबा में हुआ था कहा जाता है हज़रत अली के जन्म के समय इनकी माता हज़रत फ़ातेमा बिन्ते जब काबा शरीफ के समक्ष खड़ी हुई तो अल्लाह के हुक्म से काबा की दीवार में दर बन गया जिसमे उनकी माता के दाखिल होने के दीवार में बना दर दोबारा बन्द हो गया और हज़रत अली शेरे खुदा जन्म हज़रत अली के जन्म दिवस पर मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इज़हार किया गया ।हज़रत अली के जन्म दिवस पर मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इज़हार किया गया। पूरे बाजार में अली अली हैदर हैदर के नारों की गूँज सुनाई दे रही थी जुलूस में तिरंगा साथ ले कर चलते लोग हज़रत अली से मोहब्बत और देश से मोहब्बत का प्रमाण दे रहे थे।जुलूस में अनीसुल हुसैन एडवोकेट सईद अख़्तर माही एडवोकेट समीर रिज़वी मुसय्यब जाफ़री अली कैसर अहेफजूल हसन नशशन अब्बन डॉ नेहाल ऐमन रिज़वी मोनू सगीर बेग जमालुद्दीन सगीर बाबा मजीद बाबा दानिश लकी जाफ़री इब्बू मोजिज़ हैडर अम्मार रिज़वी जावेद मोहम्मद अली वली रिज़वी आदि लोग मौजूद रहे। जुलूस में कस्बा चौकी प्रभारी उतरौला स्वतन्त्र गुप्ता के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।