मंडल कार्यसमिति बैठक का हुआ आयोजन ,
Feb 09, 2023
संवाददाता मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
संदना / सीतापुर विधानसभा सिधौली के गोंदलामऊ मंडल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और जिले से आए पदाधिकारियों ने पार्टी को और शिखर तक ले जाने के लिए योजना बनाई और पार्टी का सरल ऐप्स भी सभी पदाधिकारियों को डाउनलोड कराया। विधानसभा सिधौली का नंबर एक पर रहने वाला मंडल गोंदलामऊ ने आज ब्लॉक मुख्यालय गोंदलामऊ में मंडल कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया जिले से आए जिला महामंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया और संगठन और अधिक मजबूत कैसे हो इस पर भी विधायक मनीष रावत ने अपने मूल मंत्र को भी पदाधिकारियों के साथ साझा किया कार्यक्रम में आए हुए सभी पदाधिकारियों को सरल ऐप्स के बारे में विधिवत जानकारी दी और सभी के मोबाइल में सरल ऐप्स डाउनलोड करा कर उनकी प्रोफाइल को पूर्ण करने का काम कराया कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में मंडल अध्यक्ष सूर्य बक्श सिंह ने विधायक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को विश्वास दिलाते हुए आश्वस्त किया की गोंदलामऊ मंडल कार्य के दृष्टि से नंबर एक पर रहा है और रहेगा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिला उपाध्यक्ष (ओबीसी मोर्चा) रामनिवास विश्वकर्मा , मंडल महामंत्री कल्लू सिंह , सर्वेश रावत , प्रवीण अवस्थी , हरि सिसोदिया , मीडिया प्रभारी सुभाष गिरि , अर्पण सिंह , कुलदीप मिश्रा सहित मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे .