शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स ब्यूरो
नगरपालिका परिषद के नव निर्वाचित सभासदों एवं नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा ‘मधुर’ के साथ बैठक में आबकारी एंव मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा सभी सभासदों से चर्चा हुई और उसके उपरान्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका हरदोई को नगर की साफ़ सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए गए .
कहा गया कि 20 दिन में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सभी वार्ड के नाली व नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए और एक हफ्ते के अन्दर वार्डो में जल की आपूर्ति को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही एस0 डी0 एम0 एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, हरदोई को 15 दिन के अन्दर प्रधान मंत्री आवास से संबंधित कार्यों का पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशित किया गया कि वार्डों में फॉगिंग मशीनों द्वारा दवाओं का नियमित छिड़काव किया जाना सुनिश्चित हो. साथ ही कूडे़ घरों से प्रतिदिन कूड़ा हटाने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए। एक सप्ताह के अन्दर सभी वार्डों का सर्वे कराकर प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए। सभी से बातचीत के बाद वार्डों में प्रथमिकता के आधार पर नव निर्माण एवं मार्गाें के मरम्मत की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।