केजरीवाल की राह पर जेडीएस कांग्रेस करेंगे धरना पॉलिटिक्स

dc-Cover-jqm22ba1aasfscbgluu6na3st6-20171018063215.Medi
कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के साथ ही कर्नाटक की राजनीती में भूचाल आ गया है .प्राप्त सूत्रों के अनुसार अगर गवर्नर ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया तो कांग्रेस और जेडीएस धरने पे बैठ सकती हैं .बताया जा रहा है की 5 बजे गवर्नर से मीटिंग के बाद निर्णय लिया जायेगा .वही कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही है .

विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप

कुमारस्वामी ने विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप बीजेपी पर लगाया है . कुमारस्वामी ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा है की बीजेपी जेडीएस और कांग्रेस विधायकों को १०० करोड़ और कैबिनेट मंत्री का पद ऑफर कर रही है . कुमारस्वामी ने कहा की बीजेपी वालों को समझना चाहिए की ये गोवा नहीं है , हम बीजेपी को सीखा देंगे .

कर्नाटक में रेसोर्ट पॉलिटिक्स की भी शुरुआत हो गयी है . कांग्रेस ने एक रिसोर्ट के 100 से ज्यादा कमरे बुक करा लिए हैं . जहा कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को ठहराया गया है .कांग्रेस को दर है की बीजेपी विधायकों को तोड़ सकती है .