सासन प्रशासन द्वारा किसानों की अनदेखी

IMG-20180516-WA0044

रिपोर्टर: नफीश अहमद 

बिलग्राम हरदोई :- सासन प्रशासन द्वारा किसानों की अनदेखी पर भारतीय किसान यूनियन ने आज मंगलवार को तहसील दिवस में विरोध जताते हुए अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह को  सौंपा ज्ञापन उन्होंने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते किसान अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं बेच सका यूनियन ने ये भी आरोप लगाया कि आढती और दलालों ने मिलकर किसानों के गेहूं की लूट की है| जिसमें अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है वहींग्राम पंचायतों में सूखे तालाब घर और खेतों में लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई अथवा भयंकर गर्मी को देखते हुए बेहाल पशु पक्षी इंसानों की प्यास बुझाने के लिए कई जगहों पर हैण्डपाईप लगाने की मांग की है गांव कस्बे के प्राइमरी जूनियर विद्यालयों में बने पेशाबघर और शौचालय गंदगी से पटे हैं जिनका छात्र छात्राएँ चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहीं हैं उनकी भी साफ सफाई कराने की जरूरत है|