Home Breaking News हाजीपुर की अनोखी दुल्हन : शौहर छूटे तो छूटे – पर मोबाईल नहीं छूटेगा ,
हाजीपुर की अनोखी दुल्हन : शौहर छूटे तो छूटे – पर मोबाईल नहीं छूटेगा ,
Jun 01, 2023
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
बिहार के हाजीपुर में मोबाइल और सोशल मीडिया की लत ने एक बसा बसाया घर शादी के बस दो हफ्तों के भीतर उजाड़ दिया है. इस मामले में ससुराल आई नई नवेली दुल्हनिया को मोबाइल पर बिजी रहने पर ससुरालवालों और शौहर की रोक टोक पसंद नहीं आई. दोनों में जमकर झगड़ा हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया. बड़े बूढ़ों की समझाइस का जब कोई असर नहीं हुआ तो दुल्हन ने अपनी आदत छोड़ने के बजाये पति को ही छोड़ दिया.
‘शौहर छोड़ दूंगी… मोबाइल नहीं’ परिवार से मिला बढ़ावा –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के घरवालों को बेटी की आदत के बारे में पता था. उन्हें लगा था कि बेटी ससुराल जाएगी तो सबकुछ ठीक हो जाएगा. इलियास के घर शादी की सजावट पर लगी रोशनी वाली झालर अभी उतरी भी नहीं थी कि उसकी जिंदगी की गाड़ी ही पटरी से उतर गई.
दूल्हे इलियास का कहना है कि वो मोबाइल चलाने लेकर अपनी पत्नी शबा खातून को रोकता था तो उसे यह बात पसंद नहीं आती थी. इलियास ने कहा, ‘एक दिन तो हद ही हो गई. फोन चलाने से रोकने पर गुस्से से भड़की शबा ने अपने मायके वालों को बुला लिया. मायके वालों ने अपनी बेटी को समझाने के बजाए उसे सिर पर चढ़ा लिया. दुल्हन के भाई ने आव देखा न ताव सीधे जीजा पर बंदूक तान दी. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. इस केस में अभीतक लड़की के भाई को गिरफ्तार करने के बाद उसका हथियार जब्त कर लिया है. वहीं, दुल्हन अपना ससुराल छोड़ कर खुशी-खुशी मायके चली गई.
आमने सामने भिड़ीं दो सास –
सबा की मां का कहना है कि बेटी की शादी की मेंहदी भी नहीं सूखी थी. निकाह के अगले दिन से ही सुसराल वालों ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया. मेरी बेटी का मोबाइल छीन लिया. घरवालों से भी बात नहीं करने देते हैं. वहीं दूल्हे इलियास की मां का कहना है कि उनके आरोप झूठे हैं. मामला केवल इतना है कि बहू दिन भर मोबाइल चलाती रहती है. हमने मना किया को तो ये नौबत आ गई.