कार्यकर्ता सम्मान समारोह से नदारद रहे भाजपा नेता मौजूद रहे – नितिन नरेश ,

 

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई के अग्रवाल बारात घर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . जिसमें हरदोई जिले के सभी कार्यकर्ताओं को निमंत्रित किया गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल एवं आयोजक राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल थे कार्यक्रम जल्द ही नगरपालिका एवं निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखा गया था जिसमें सभी भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया था लेकिन मंच पर सिर्फ नरेश अग्रवाल का कुनबा ही नजर आया जबकि खुद अपने संबोधन में पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का कार्यक्रम है इसमें जिले के सभी नेताओं को भाग लेकर आगामी लोकसभा चुनाव की नींव रखनी थी लेकिन सभी भाजपा नेताओं ने यहां ना पहुंचकर अपनी कार्यशैली को प्रदर्शित किया मंत्री जी ने कहा की नरेश अग्रवाल को किसी की आवश्यकता नहीं है .

वह अकेले ही अपने कार्यकर्ताओं की दम पर सभी चुनाव जिताने का मादा रखते हैं मोदी योगी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव जिताने की तैयारी कर दी है लेकिन मौके पर नेताओं ने ना पहुंचकर अपनी स्थिति को स्पष्ट कर दिया है उन्होंने लोकसभा सांसद जय प्रकाश रावत का नाम लेकर भी कह दिया है आने वाला चुनाव उन्हीं का है और वह भी जल्दबाजी में आकर यहां से चले गए , नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर भी कार्यक्रम में उपस्थित ना रह सके क्योंकि भाजपा की मीटिंग के कारण उनको भी शहर से बाहर जाना पड़ गया, कार्यक्रम के समापन के समय नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी और सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता से क्षमा मांगते हुए आश्वस्त किया कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरीके से निर्वहन करेंगे, मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा किया चुनाव सिर्फ नेता नहीं लड़ते हैं जमीनी स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता चुनाव जिताने के लिए दिन रात मेहनत करता है .

तब कोई नेता बनता है उन्होंने अपने कार्यकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि आज अगर नगर निकाय चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिली है तो सिर्फ और सिर्फ उनके कार्यकर्ताओं की बदौलत यह संभव हो पाया है उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को आदेशित किया की मधुर बनकर इस बार नगर पालिका के कार्यों को न करें कड़े फैसले लेकर नगर का विकास करें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शक्ति से समझाते हुए कार्य कराएं अगर कोई अधिकारी कर्मचारी उनकी बात ना सुनता हो तो स्वयं व अधिकारी कर्मचारी को आदेशित करेंगे क्योंकि जनता की जिम्मेदारी अधिकारी एवं कर्मचारी कि नहीं चुने हुए नेताओं की होती है जनता कर उम्मीद रखती है तो नेताओं से रखती है इसलिए वह अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति समझते हैं और पार्टी एवं संगठन की मजबूती के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सहयोगी बनाते हुए कार्य को आगे बढ़ाना है , भाजपा क्षेत्रीय मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती के पति पी के वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार लगातार अपने विकास कार्यों को करते हुए आगे बढ़ रही है कैसे मोदी जी पूरे देश का नेतृत्व करते हुए पूरे विश्व में भारत का डंका बजा रहे हैं आर्थिक रूप से भी मोदी जी ने भारत को काफी हद तक मजबूत किया है उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी के नेतृत्व में सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है 2024 में भारतीय जनता पार्टी अपने विकास कार्य एवं सबका साथ सबका विश्वास के साथ लोकसभा चुनाव में पुनः वापसी करेगी हरदोई में राष्ट्रीय नेता नरेश अग्रवाल की अगुवाई में वह लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी को जिताएंगे एवं पूरे देश में मोदी जी का परचम फिर एक बार लहराएंगे,युवा भाजपा नेता प्रियम मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की यह जीत सिर्फ और सिर्फ उनके नेता नरेश अग्रवाल एवं नितिन अग्रवाल की वजह से संभव हो पाई है, नगर पालिका के चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता से मंत्री जी लगातार संपर्क बना कर चुनाव का हाल चाल लेते रहे हैं,छोटी-छोटी बात पर अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए मंत्री जी हर स्तर से सहयोग करते हैं .

सभासद अमित त्रिवेदी रानू ने बताया कि हरदोई के लाल कहे जाने वाले नरेश अग्रवाल एवं राज्यमंत्री उनके बेटे नितिन अग्रवाल के कारण आज हरदोई को पूरे प्रदेश में ही नहीं देश में एक पहचान मिली है उनकी कार्यशैली के कारण आज सभी छोटे बड़े नेता इन पदों पर आसीन है मंत्री जी जिसको चाहे उसको नेता बना देते हैं अमित त्रिवेदी रानू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हरदोई में उनके नेता नितिन अग्रवाल नरेश अग्रवाल के अलावा और सब भाजपा नेता छुटपुटिया टाइप के नेता है अगर मंत्री जी के हाथ में कमान ना होती तो नगर निकाय चुनाव जीतना तो दूर की बात सीट बचाना मुश्किल हो जाती है, समाजसेवी परिशा तिवारी ने महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा मंत्री जी सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं का ही नहीं प्रत्येक महिला का सम्मान करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं चुनाव में अति संवेदनशील इलाकों में महिलाओं को जाने से समझाया कैसे वहां पर अपने आप को बचाते हुए पार्टियों की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है और नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष एवं सभी सभासदों को चुनाव जिताना है .

मंच का संचालन पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश शुक्ला ने किया अधिवक्ता अध्यक्ष भदोरिया जीने बताया कि राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने हरदोई के अधिवक्ताओं की कचहरी में कार्य के लिए 1000000 रुपए की आर्थिक राशि मदद करने का आश्वासन दिया है सभी अधिवक्ताओं की तरफ से वह उनका धन्यवाद करते हैं . कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भाजपा नेता टिंकू त्रिवेदी, प्रदीप पाठक, आरिफ खान सानू, डॉक्टर नवीन सक्सेना, डॉक्टर तिरुपति आनंद एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता मौजूद रही .