फेशियल हेयर रिमूवल मास्क – जिससे दिखेगी बेदाग त्वचा ,
Jun 02, 2023
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
हर कोई साफ त्वचा की ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन आपके चेहरे के बाल आपकी खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं. चेहरे के इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं ब्लीज, थ्रेडिंग या वेक्स का सहारा लेती हैं. लेकिन ये तरीके बहुत दर्दभरे होते हैं और इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है. साथ ही ये तरीके बार-बार आजमाकर चेहरा भी काला होने लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए चेहरे के अनचाहे बाल को हटाने के लिए फेशियल हेयर रिमूवल मास्क लेकर आए हैं. फेशियल हेयर रिमूवल मास्क को चीनी और हल्दी जैसी चीजों से बनाकर तैयार किया जाता है. चीनी फेस को एक्सफॉलिएट करती है जिससे चेहरे की डेड स्किन और अनचाहे बालों को हटाने में मदद मिलती है. वहीं हल्दी में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जिससे चेहरे की रंगत में सुधार होता है, तो चलिए जानते हैं फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं?
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें 1 चम्मच आटा और 1 चम्मच हल्दी डालकर मिलाएं.
इसके बाद आप इसमें 1/2 चम्मच गुलाब जल डालें.
फिर आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
इसके बाद आप आखिर में इसमें चीनी डालकर मिलाएं.
अब आपका फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क को कैसे आजमाएं?
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क को लगाने से पहले आप फेस को वॉश करके पोंछ लें.
फिर आप तैयार मास्क को चिन, फोर हेड और अपर लिप्स पर लगाएं.
इसके बाद आप इसको करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर सूखने के बाद आप इसको हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटाएं.
इसके बाद आप एक गीलाे तौलिए से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें.
फिर आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर अप्लाई करें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में करीब 3 बार आजमाएं.