दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेज़ी रुकने का नाम नहीं ले रही,पेट्रोलियम कंपनी कस्टमर को धीरे -धीरे झटका दे रही है , गुरुवार को पेट्रोल के दाम में जहां 22-23 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं, डीजल में 22-24 पैसे की बढ़त देखने को मिल रही है, गुरुवार को भी लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए है | गुरुवार को पेट्रोल के दाम में जहां 22-23 पैसे की बढ़ोतरी की गई है | वहीं, डीजल में 22-24 पैसे की बढ़त देखने को मिल रही है |
अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में इजाफा हो रहा है। दक्षिण एशियाई देशों के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे ज्यादा है क्योंकि एक्साइज ड्यूटी और वैट के कारण कीमत इतनी बढ़ी हुई रहती है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बढ़ रहे दामों से बचाने के लिए इसी साल पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने को कहा था लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी के बजट में इस नकार दिया था।
जब पेट्रोल के दाम कुछ कम भी हुए मगर कच्चे तेल की अन्तरराष्ट्रीय क़ीमतों के अनुपात में नहीं, चालीस डॉलर प्रति बैरल पर भी लोगों से उतना ही वसूला गया जितना सौ डॉलर प्रति बैरल पर लिया जाता था | मगर बीच-बीच में कुछ पैसे की कमी और कभी-कभी एक से दो रुपये की कमी भी हुई है, जिसका ढिंढोरा पीटा गया, यह पोस्टर उसी दौर का है, जब बीजेपी तेल के दामों में कमी का श्रेय लेती थी | कर्नाटक चुनाव के खत्म होते ही गुरूवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है। तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
पेट्रोल -डीज़ल दाम में बढ़त के मामले में जनता ने बीजेपी के खिलाफ लगाए नारे ,
इस बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम अब बढ़कर 75.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है, दिल्ली में करीब 56 महीने पहले पेट्रोल की कीमतों ने रिकॉर्ड स्तर 76.06 रुपए को छुआ था, यानि मौजूदा दाम रिकॉर्ड तोड़ने से 75 पैसे पीछे है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 78.01 रुपए, मुंबई में 83.16 रुपए और चेन्नई में 78.16 रुपए हो गया है।