Home देश ‘मानसून का महीना आने पर – रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा कुछ ऐसा …
‘मानसून का महीना आने पर – रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा कुछ ऐसा …
Jul 05, 2023
रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
उद्योगपति रतन टाटा का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में है. इस पोस्ट में उन्होंने एक मार्मिक अपील की है. बारिश के मौसम में उनका ये मैसेज काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया है कि लोगों को कार के इंजन को स्टार्ट करने से पहले एक बार उसके नीचे जरूर देख लेना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि कार के नीचे कोई जानवर आराम कर रहा हो और आपके अचानक वहां से निकलने की वजह से उसे चोट पहुंच जाए.
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में कारों के नीचे आवारा पशु शरण लेते हैं. ऐसे में हमें उनका भी ध्यान रखना चाहिए. उनकी ये अपील बताने के लिए काफी है कि उनमें कितना दया और करुणा है. साथ ही ये भी दर्शाता है कि रतन टाटा इंसान ही नहीं बल्कि पशुओं के लिए भी काफी चिंतित हैं.
रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मानसून का महीना आ चुका है. इस महीने में बहुत से आवारा कुत्ते और बिल्लियां हमारी कारों के नीचे जगह पा लेते हैं. ऐसे में कारों को स्टार्ट करने से पहले आप उनके नीचे एक बार जरूर चेक करें. इससे कार के नीचे मौजूद जानवरों को घायल होने से बचाया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो वे गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं. विकलांग हो सकते हैं. इस दौरान अगर उनके होने की जानकारी हमें नहीं लगती तो हमारी असावधानी से उनकी मौत भी हो सकती है. बरसात के मौसम में अगर हम उन्हें शरण दे सकें तो यह काफी मानवतापूर्ण होगा.
टाटा के ट्वीट से कुछ ही घंटे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा से एक पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत की खबर आई थी. दरअसल, हरियाणा का एक व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ ताज महल देखने के लिए पहुंचा था. वहां जब उसे इस बात की जानकारी मिली कि कुत्ते का अंदर प्रवेश वर्जित है तो उसने कार के अंदर ही कुत्ते को बांध दिया और सारे खिड़की दरवाजे बंद कर दिए. जला देने वाली गर्मी में कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई.