सकाहा मंदिर बम बम भोले के जयकारो से गूंज उठा
Jul 11, 2023
संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
जिले के प्रसिद्ध शिव संकट हरण मंदिर सकाहा में शिव भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला सावन महीने के प्रथम सोमवार को चारों ओर सभी दिशाओं में महादेव अजर अमर शिव शंकर के बम बम भोले हर हर महादेव एवं ओम नमः शिवाय के गगनभेदी जयकारों से सारा वातावरण गुजमान होता है यहां शिव भक्त कावड़िया भगवान सदाशिव का अभिषेक करने के लिए गंगाजल लेकर सैकड़ों कोश पेंदल चलकर शिव धाम पहुंचते हैं इतना ही नहीं तमाम भक्त साइकिल मोटरसाइकिल से गंगाजल लेकर शिवलिंग पर अभिषेक करने को आते हैं और यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहता है क्योंकि सावन का महीना चल रहा है और सोमवार को शिवभक्त भगवान शिव का पूजन अर्चन करने को गंगाजल लाते हैं और उससे शिव जी का जल अभिषेक करते हैं वैसे तो भगवान भोलेनाथ हमेशा अपने भक्तों पर अपनी दया दृष्टि बरसाते रहते हैं और कभी अपने भक्तों को कष्ट होने नहीं देते हैं .
यह कारण है की भगवान भोलेनाथ को औघड़ दानी वरदानी कहा जाता है पूरे सावन के महीने भर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक एवं फूल बेलपत्र आदि चढ़ाने का विशेष महत्व माना गया है और कहा गया है की इस अवसर पर अगर महा पापी भूल से भी उनकी शिवलिंग पर बेलपत्र आदि चढ़ा देता है वह उसके सारे पापों को भूलकर शिव शंकर उसका कल्याण कर देते हैं सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए लोग भाग बेर बर्रे का फूल फल जो की बाली ह गन्ने का रस एवं टुकड़े इतयदि उनकी शिवलिंग पर अर्पित करते हैं जिससे उन्हें भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व भक्तों के दर्शन करने के विशेष इंतजाम किए गए हैं देश का जायजा लेने और भगवान शिव के दर्शन करने जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी बी सकाहा मंदिर पहुंचे और आने वाले भक्तों से वहां पर कोई समस्या तो नहीं हो रही है .