भारत में जल्दी ही लांच होने वाला है, वनप्लस 6 , जाने शुरुआती कीमत

26-03-oneplus

 

वनप्‍लस 6 को भारत में भी लॉन्‍च कर दिया गया है। वनप्लस 6 में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वनप्लस 6 दो वेरिएंट 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ मिलेगा। टेक कंपनी वनप्लस ने कुछ ही स्मार्टफोंस की बदौलत भारत समेत विश्वभर में नाम कमाया है। वनप्लस की फैन फॉलोइंग भारत में भी बेहद ज्यादा है।

 

वनप्लस 6 में रियर में 16एमपी+20एमपी का डुअल कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए 16एमपी का कैमरा दिया गया है। वनप्लस 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी। इस फोन में 3300एमएएच की बैटरी दि गई है। इसके 6GB/64जीबी स्टोरेज वेरिेएंट कीमत है 34,999 रूपये ,8जीबी/128जीबी स्टोरेज की कीमत है 39000 रूपये और 8जीबी/128जीबी वेरिएंट के लिए 42000 रुपये चुकाने होंगे। इस फोन की बिक्री अमेजॉन पर 21 मई से होगी।

 

 

2018 के ट्रेंड को जारी रखते हुए वनप्‍लस 6 में नॉच है और इसमें 6.28 इंच फुलएचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है। पहली बार वनप्‍लस ने रिअर साइड कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 प्रोटेक्‍शन उपलब्‍ध कराई है। आउट ऑफ दि बॉक्‍स वनप्‍लस 6 एंड्रॉयड 8.1 आधारित ऑक्‍सीजन ओएस पर रन करता है, हालांकि यूजर्स को अगले कुछ हफ्तों में एंड्रॉयड पी बीटा उपलब्‍ध कराया जाएगा। इसमें नवीनतम क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्‍मार्टफोन डैश चार्ज टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि आधा घंटे की चार्जिंग में यह फोन दिनभर काम कर सकता है।