नगर में प्रवेश करने से पहले ही कूड़ा-कचरा करेगा कांवड़ियों का स्वागत
Jul 15, 2023
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
– मुख्य सड़क के दोनों ओर दुर्गन्धयुक्त फैले पड़े नगर के कूड़ा-कचरा से बढ़ी कांवड़ियों की परेशानी
शाहाबाद / एक तरफ जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कावड़ यात्रा लेकर निकल रहे कांवड़ियों पर फूल-वर्षा कर रहे हैं उनके निकलने वाले रास्तों पर साफ-सफाई करने का निर्देश प्रशासन को जारी कर रहे हैं जिले के डीएम व कप्तान भी कांवड़ियों को निकलने वाले मुख्य मार्गों एवं नगर में प्रवेश करते ही उनपर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। वही शाहाबाद नगरपालिका इसके विपरीत कावड़ यात्रा के मुख्य मार्ग पर कस्बे का निकलने वाला दुर्गन्धयुक्त कूड़ा-कचरा डालकर कांवड़ियों के लिए परेशानी ख़डी करने पर तूली हुई है।
जी हाँ,हम बात कर रहे हैँ फर्रुखाबाद से जल भरकर पाली होते हुए शाहाबाद कस्बे से गोला गोकर्णनाथ व सकाहा जाने बाले कांवड़ियों के लिए शाहाबाद पालिका प्रशासन परेशानी का सबब बन गया है। फर्रुखाबाद से आने बाले कांवडिया पाली तिराहा पर हजारों की संख्या में आकर रुकते हैँ लेकिन इस बार पालिका प्रशासन पाली मार्ग पर इंडियन गैस एजेंसी से लेकर पाली तिराहा से कुछ दूर पहले तक लगभग 500 मीटर के मुख्य सड़क पर दोनों तरफ कस्बे से निकलने वाला कूड़ा-कचरा सड़कों के किनारे डाल रहा है यह कूड़ा-कचरा नगर में प्रवेश करने से पहले ही उनके लिए परेशानी खड़ा कर रहा हैं। सड़क के दोनों ओर फैले पड़े दुर्गन्धयुक्त कूड़ा-कचरे से कांवड़ियों का निकलना दुश्वार हो रहा है। स्वच्छता पर करोड़ों हर वर्ष खर्च के बावजूद शाहाबाद पालिका प्रशासन के पास नगर से निकलने वाले प्रतिदिन के कूड़ा-कचरा की डंपिंग व्यवस्था न होने के कारण नगर की मुख्य सड़कों पर खुले में ही कूड़ा-कचरा फेंक दिया जाता है मुख्य सड़कों पर फैले पड़े इस दुर्गन्धयुक्त राहगीरों के साथ ही कांवड़ियों के लिए दुश्वार होने के बाबजूद नगर पालिका प्रशासन के कान पर जूँ तक नही रेंग रहा। इस बार कावड़ लेकर आने वाले कावरियों का नगर में प्रवेश करते ही पालिका प्रशासन द्वारा सड़क किनारे डाला गया कूड़ा-कचरा करेगा तो कोई अतिश्योक्ति न होगी।