Home देश सोमवार को यूपी ATS की टीम ने सीमा से करीब 6 घंटे तक की पूछताछ ,
सोमवार को यूपी ATS की टीम ने सीमा से करीब 6 घंटे तक की पूछताछ ,
Jul 18, 2023
रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का लाईडिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर का लाईडिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट कराकर ATS यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा प्यार की आड़ में जासूसी या किसी गलत इरादे से भारत तो नहीं आई है. सीमा बिना वीजा या किसी कागजात के भारत में आई है और इसी बात को लेकर वो यूपी एटीएस और आईबी की जांच के रडार पर है.
यूपी एटीएस कर रही सीमा हैदर से पूछताछ –
सीमा हैदर को लेकर कई सवाल हैं जिनका जवाब तलाशने के लिए जांच एजेंसियां अब दिन रात एक कर चुकी हैं. सोमवार को यूपी ATS की टीम ने सीमा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. सवाल-जवाब के बाद सभी को छोड़ दिया गया लेकिन ATS आज (18 जुलाई) फिर सुबह-सुबह सीमा को अपने साथ ले गई. हालांकि, अब तक के पूछताछ में सीमा ने एटीएस से बार-बार एक ही जवाब दिया है कि वो सचिन से सच्चा प्यार करती हैं और इसलिए वो भारत आई है.
UP ATS ने सीमा हैदर से किए ये 10 सवाल :
– नेपाल के रास्ते जब भारत आई थी तो क्या बॉर्डर पर किसी ने रोका नहीं?
– भारत में किस जिले से एंट्री की थी?
– पाकिस्तान में कहां पर जमीन थी जो पैसों के लिए बेची थी?
– जो गेम खेल रही थी, उसका यूजर और पासवर्ड क्या था?
– भारत आने में किस व्यक्ति से मदद ली थी?
– परिवार में कौन-कौन है और जन्म स्थान कहां है?
– पाकिस्तानी सिम को क्यों तोड़ा?
– 6 पासपोर्ट और पाकिस्तान आईडी कार्ड में जन्म तिथि 2002 क्यों लिखी है?
– क्या तुम्हारा भाई वाकई पाकिस्तानी सेना में है?
– क्या सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई थी या कोई और कारण है.
सीमा के पास से जांच में अब तक क्या-क्या मिला –
भारत से लेकर नेपाल और दुबई तक सीमा के मददगारों की भी खोजबीन शुरू हो चुकी है. इस पड़ताल के दौरान ही सीमा हैदर के पास से पुलिस को 5 पासपोर्ट के अलावा 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल, 1 सिम, 1 टूटा हुआ मोबाइल, 4 बर्थ सर्टिफिकेट, 3 आधार कार्ड, एक पाकिस्तान के नेशनल डेटाबेस से जुड़ी लिस्ट, 5 वैक्सीनेशन कार्ड और पोखरा से दिल्ली का 1 बस टिकट मिला है.