सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज दिनांक 27.07.2023 को ब्लाक संसाधन केंद्र काकोरी में प्रमाणपत्र बनाने हेतु कैंप का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी राम मूर्ति यादव की अध्यक्षता में हुआ समेकित शिक्षा जिला समन्वयक मीनू तिवारी, फिजियोथेरेपी , अमरेश सिंह, विशेष अध्यापक संजीव मिश्रा, अरुण मिश्र, अरविन्द दत्त शर्मा,मनीष एवं योगेश जी की सहायता से उक्त कैंप का सफलतापूर्वक संचालन किया गया .
कैंप मे (वी आई) के 9 ,अस्थि दिव्यानग के 16 ,दृष्टि दिव्यानग के 9, श्रवण बाधित के 10 ,बौधिक दिव्यानगता के 18 ,बहु दिव्यानगता के 4, छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया अस्थि विशेषज्ञ डॉ आर. सी .गुप्ता मनोरोग विशेषज्ञ डॉ लवकुश ,नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ अजय प्रताप ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष चन्द्रयाल, द्वारा दिव्यानग बच्चों का परीक्षण कर कुल 30 प्रमाण पत्र जारी किए गए सुधीर कुमार प्रजापति एवं मुनेस्वर प्रसाद (स्व एजुकेटेड ) जयती भारतम द्वारा कैंप में विशेष सहयोग प्रदान किया गया .