पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा
Aug 01, 2023
संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई टोडरपुर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। यह आरोपी गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जिन्होंने 10दिन पहले मोबाइल फोन और सिलाई की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी विमलेश टोडरपुर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकान रखे हुए है। जिनकी दुकान से 20जुलाई को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही एक सिलाई की दुकान से कपड़े आदि चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज किया और खुलासे के लिए टीमें लगाई गई।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि शाहाबाद मार्ग पर टोडरपुर तिराहे के आगे तीन लोग खड़े है। जिनको पुलिस ने भूसा भरी दुकान के सामने से घेराबंदी कर पकड़ लिया और पास में खड़ी एक बाइक पर दो बोरे रखे थे। जिनसे पुलिस ने पूछताक्ष की तो उन्होंने बताया कि 20जुलाई की रात तीनों ने टोडरपुर स्थित एक दुकान से मोबाइल व अन्य उपकरण और पास में ही टेलर की दुकान से कपड़े चोरी किए थे। जिनको उन्होंने इसी भूसे की दुकान में छिपाया था और आज मौका पाकर बेचने की फिराक में थे।
तभी पुलिस ने उनको घेराबंदी कर पकड़ लिया। उन्होंने पूछताक्ष में अपना नाम सचिन पुत्र हरिश्चंद्र , सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप, शिवम पुत्र दीनदयाल सर्व निवासी सैदपुर बेहटा गोकुल बताया है। जिनके पास पुलिस ने 21मोबाइल फोन, 75चार्जर , 25एलईडी बल्ब , 18स्पीकर , भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रेस ,पंखा , मोटर किट , तार , हेडफोन ,टॉर्च आदि , 2तमंचे 315बोर मय 3जिंदा कारतूस और दो जोड़ी कपड़े बरामद किए है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में 10दिन पहले मोबाइल और टेलर की दुकान में चोरी की सूचना मिली थी। जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक टोडरपुर के पास खड़े है। जिनको पुलिस ने घेराबंदी कर भूसे की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताक्ष में उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार किया है। शातिर चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद किया है। जिनको विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।