बघौली में आक्रोशित किसानों व व्यापारियों ने किया स्टेशन का घेराव 

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
बघौली में आक्रोशित किसानों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया और किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के लखनऊ मंडल अध्यक्ष रावेंद्र सिंह चौहान ने बघौली स्टेशन पर कोरोना काल से पहले रुकने वाली सभी ट्रेनों को पुनः रुकवाने को लेकर थाना क्षेत्र बघौली कस्बे में पिछले कई महीनों से किए गए धरना प्रदर्शन की भाति दिनांक 31/7/2023 को बहुत ही विशाल धरना प्रदर्शन किया जिसमें लगभग 2000 की तादात में कार्यकर्ता व बघौली कस्बे के व्यापारी व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। बताते चलें की आक्रोशित किसानों व व्यापारियों ने आवारा पशुओं को लेकर भी आक्रोश जाहिर किया। और बघौली कस्बे के व्यापारियों तथा क्षेत्रीय लोगों की अहम समस्या बघौली स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव,बघौली प्रतापनगर मार्ग को गड्ढा मुक्त होना ,आवारा पशुओं से निजात आदि को लेकर बघौली स्टेशन का घेराव करते हुए सहायक स्टेशन मास्टर अभिषेक कनौजिया को ज्ञापन सौंपा।

मंडल अध्यक्ष रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया अगर बघौली स्टेशन पर ट्रेनों को रोका नहीं गया तो हम पुनः स्टेशन का घेराव करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर उग्र प्रदर्शन भी करेंगे। वही नव भारतीय किसान संगठन जिला अध्यक्ष  कृष्ण आर्य ने बताया की बघौली स्टेशन पर जो ट्रेनें कोरोना काल से पहले रुकती थी उन्हें पुनः रोका जाए इन ट्रेनों के ना रुकने से क्षेत्रीय जनता व बघौली कस्बे के व्यापारियों को बहुत ही कष्टों का सामना करना पड़ता है। आवागमन में समस्या होती है और गरीब किसानों को किराया अधिक देना पड़ता है। भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष ने भी बताया अगर यहां पर ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है । तो शासन बघौली स्टेशन को निरस्त कर दे।

इस स्टेशन का कोई काम नहीं है।किसानों को आक्रोशित देखकर सहायक स्टेशन मास्टर के हाथ पांव फूल गए ।और स्टेशन मास्टर ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए अवगत कराया। धरने की सूचना मिलने पर एसडीएम स्वाति शुक्ला तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर कृष्ण कांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और बघौली प्रताप नगर रोड निर्माण को जल्द ही शुरू होने की बात कहीं। असिस्टेंट इंजीनियर कृष्ण कांत मिश्रा ने बताया की बघौली प्रताप नगर मार्ग का टेंडर 7 अगस्त 2023 को उठ जाएगा। और निर्माण कर जल्दी ही शुरू होगा। वही एसडीएम शुक्ला ने बताया कि हम ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम से बात करेंगे और ट्रेनों को रुकवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।