Home Breaking News International news : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को – कोर्ट से तगड़ा झटका ,जाने पूरा मामला
International news : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को – कोर्ट से तगड़ा झटका ,जाने पूरा मामला
Aug 05, 2023
रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लाहौर से गिरफ्तार हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में हिरासत में ले लिया गया हैं पाकिस्तान पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने तीन साल की सजा मुक़र्रर की हैं और अगले पांच साल तक इमरान खान चुनाव नहीं लड़ पाएगे इमरान खान का यह केस लम्बे समय से चल रहा था .इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा भी छिड़ गयी हैं खान को गिरफ्तार कर लाहौर की लखपत जेल ले जाया गया हैं ,
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा भी आरोपी –
👉 इमरान खान का तोशाखाना केस दो तरह से चल रहा हैं दूसरी और इमरान की पत्नी बुशरा को भी एंटी करप्शन एजेंसी पूछताछ के लिए बुला रही हैं
👉 तोशाखाना केस में इमरान की पत्नी बुशरा को अब तक कुल 13 बार एजेंसी ने पेश होने के लिए नोटिस दिया हैं सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने ये भी कहा की अगर बुशरा पेश नहीं हुई तो उनके लिए सख्त कार्यवाई के साथ वारंट भी जारी किया जाएगा ,
👉 तोशाखाना मामले में इमरान खान ने पत्नी बुशरा के पक्ष में बोलते हुए कहा कि मेरी पत्नी घरेलु महिला हैं जोकि अब इमरान खान के खिलाफ बेहद पुख्ता सबूत हैं इसलिए इमरान खान बहाने – बहाने से इस मामले कि सुनवाई को अधिक समय तक टालना चाहते हैं ,
अब जरा समझिये तोशाखाना केस कि कुछ बाते –
इमरान खान के तोशाखाना गिफ्ट्स को बड़ी बेबकी से अपने कार्यकाल के दौरान जोकि कई देशो से मिले थे इन अनमोल गिफ्ट्स को बेच दिया .और चुनाव आयोग को ये बताया कि ये सभी गिफ्ट्स को उन्होंने तोशाखाना से 2.15 करोड़ रूपए ख़रीदा था . और तो और बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे .लेकिन धीरे – धीरे जांचपड़ताल के बाद सच सामने आ ही गया .और खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड से ज़्यादा थी इस तोशाखाना केस में एक ओर तो इमरान ने अपनी पत्नी का पक्ष लिया तो दूसरी ओर पत्नी कि दोस्त फरहा खान भी इस केस में शामिल हैं
पाकिस्तान पीएम कि गिरफ़्तारी के बाद पुरे देश में समर्थको ने प्रदर्शन किया इस विरोध प्रदर्शन में सभी सरकारी कार्यालय , सेना ऑफिस समेत जगहों – जगहों पर तोड़फोड़ व आगजनी शुरू हो गई हैं इस झड़प में 8 लोगो कि मौत व 3000 से ज़्यादा जख्मी हो गए।