Home राज्य उत्तरप्रदेश जन प्रतिनिधियों की उम्र कम करने के मुद्दे पर जयंत चौधरी का निजी विधेयक राज्यसभा में विचार हेतु पेश – राष्ट्रीय लोक दल ,
जन प्रतिनिधियों की उम्र कम करने के मुद्दे पर जयंत चौधरी का निजी विधेयक राज्यसभा में विचार हेतु पेश – राष्ट्रीय लोक दल ,
Aug 07, 2023Comments Off on जन प्रतिनिधियों की उम्र कम करने के मुद्दे पर जयंत चौधरी का निजी विधेयक राज्यसभा में विचार हेतु पेश – राष्ट्रीय लोक दल ,
जयंत चौधरी द्वारा पेश विधेयक के उद्देश्यों और कारणों के विवरण के अनुसार, “हमारे देश के युवा लोक सेवकों के रूप में सेवा कर रहे हैं और भारतीय लोकतंत्र के कार्यकारी हिस्से में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। भारत दुनिया की सबसे युवा आबादी में से एक है।अनुमान है कि इसकी 50% से अधिक जनसंख्या 25 वर्ष से कम है।” विधेयक में तर्क दिया गया कि युवा पुरुष और महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करके हमारी चुनावी प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और 21 वर्ष की आयु से बड़ी संख्या में युवा पंचायत स्तर पर उम्मीदवारी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में भी योगदान दे रहे हैं। ‘यह स्वाभाविक है कि वे युवा केंद्र और राज्य स्तर पर जन प्रतिनिधि बनकर हमारे देश का नेतृत्व करेंगे।’
Previous Postराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई काकोरी ने दिया सामूहिक त्यागपत्र
Next Postफोटो तक सीमित रहा स्वच्छता अभियान- जाम नाले ने खोली पोल ,