Home कैरियर Career News : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023, पद : 52,699 ,
Career News : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023, पद : 52,699 ,
Aug 12, 2023
रिपोर्ट ; डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कदाचार रहित भर्ती परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड हर इंतजाम कर रहा हैं जोकि भर्ती बोर्ड ने शुक्रवार को ईमेल आईडी के माध्यम से जारी किया जिस पर नकल या सॉल्वर से जुड़ी सूचनाओं के साथ शिकायत दी जा सकती हैं भर्ती बोर्ड ने ट्वीट कर कहा , पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति प्रक्रियाओं में प्रयासरत सॉल्वर , गिरोह , पेशेवर , नकलची और कदाचार आदि से संबंधित सूचना को पुष्टिकारक करके इस Satarkta.Policebord@gmail.com पर भेज सकते हैं जोकि आपकी ये सूचना गोपनीय ही रहेगी यूपी पुलिस की आगामी भर्तियों को पारदर्शिता कराने के साथ ही सभी अभ्यर्थियों की प्रतिक्रियाए लेने और उन्हें गुमराह होने से बचाने के लिए एक ट्वविटर हैंडल को लांच किया गया जोकि@Upprpb के नाम से हैं.
भर्ती बोर्ड ने अगले ट्वीटस में कहा – यदि नक़ल कराने वाले सॉल्वर गिरोह या कोई कोचिंग सेंटर व पेशेवर नकलची अन्य भर्तियों में नकल व् गुमराह करने वाले असामाजिक तत्वों के संबंध में आपके पास या अन्य किसी के पास ऐसी कोई भी सूचना स्पष्ट सूचना हो तो कृपा डीएम के माध्यम से इस हैंडल पर साझा करे.
यूपी पुलिस कंस्टेबल व एसआई की भर्ती शुरू होने से पहले इसे बोर्ड का अहम कदम माना गया हैं यूपी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो अनुशासन को अपनी दिनचर्या में जरूर सम्मानित करे .
2023 यूपी पुलिस 52000 कॉस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन का इन्तजार जारी-
प्रशासन की ओर से कहा गया था की 15 जुलाई तक यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 52699पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा जोकि जुलाई बीच चूका हैं और अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं आई हैं उम्मीद ये भी जताई जा रही हैं की इस भर्ती के लिए 20 लाख से ज़्यादा आवेदन आएगा यूपी पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की सभी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और इन पदों के लिए 12वी पास की योग्यता मांगी जाएगी.