सीतापुर न्यूज : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेंले : हरीश बाजपेयी ,

तरुण अवस्थी ब्यूरोचीफ
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर स्वतंत्रता संग्राम स्मृति संस्थान के तत्वावधान में 18 अगस्त शहीद दिवस का आयोजन स्थानीय लालबाग शहीद पार्क में किया गया कार्यक्रम में  सर्वप्रथम झंडारोहण संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हरीश बाजपेई द्वारा किया गया तत्पश्चात ड्रीम इंडिया स्कूल एवं संत शास्त्री पब्लिक स्कूल एवं सक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों द्वारा देश गीत ,भाषण, कविताएं , प्रस्तुत की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने कहा कि हमारी संस्था 1974 से अनवरत लाल बाग में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादगार में कार्यक्रम करती आ रही है बाजपेई ने कहा कि 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत 18 अगस्त 1942 को सीतापुर में तमाम आजादी के दीवानों ने एक सभा का आयोजन किया जिसको अंग्रेजी हुक्मरानों ने रोकने के लिए गोलियों की बरसात कर दी जिसमें 6 लोग शहीद हुए थे एवं सैकड़ो हताहत हुए थे उनकी याद को अक्षर बनाने एवं नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा उक्त कार्यक्रम किया जाता है । बाजपेई ने स्वतंत्र आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा अट्ठारह सौ सत्तावन में जब देश में स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत हुई थी तो उसका बिगुल सीतापुर में सही फूंका गया था। यहां मौलाना फजल हक खैराबादी इंदु शेखर सिंह कन्हैया लाल महेंद्र जगन बाबू राजा हरिप्रसाद शंभू नाथ आदि तमाम स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के नेतृत्व में सीतापुर की महती भूमिका रही है बाजपेई ने कहा कि हमारी संस्था का प्रयास नई पीढ़ी को प्रेरणा देना एवं शहीद हुए । स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की परिचर्चा करना है । बाजपेई ने सभी आए हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित भी किया जिसमें सुधीर पांडे कमलेश मिश्रा संजीव मिश्रा अरुण कुमार गुप्ता राजबहादुर यादव प्रदीप कुमार मिश्र ब्रिज बिहारी मिश्र राम रानी मनुश्री सिंह राजकुमार शर्मा प्रेम निवास दीक्षित भगवानदास अशोक कुमार प्रदीप कुमार बाजपेई कन्हैयालाल बंधा राम पवन शुक्ला लज्जा राम आशीष त्रिपाठी श्याम प्रकाश मनवा चल कुमार गुप्ता रमेश चंद्र गौड़ डॉ रंजना चौधरी अनुज गुप्ता प्रमोद कुमार सिंह गौरव बाजपेई राजकुमार श्रीवास्तव ओम प्रकाश मिश्र अमरीक सिंह हरिश्चंद्र कृष्णपाल पांडे रविंद्र नाथ आदि आश्रितों अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम सुंदर शुक्ला शिशिर बाजपेई गिरीश चंद दीक्षित विनीत दीक्षित उत्कर्ष अवस्थी संतोष भार्गव विजयनाथ अवस्थी पूर्व ब्लाक प्रमुख देवीशंकर बाजपेई एम पी रिजवी कल्पना सिंह अरुण तिवारी तुफैल अहमद अंसारी प्रेमलता शुक्ला अरविंद पांडे ए संजय दीक्षित अनिल शुक्ला सुरेश तिवारी चिरंजीवी मिश्रा रमेश निषाद किरण शुक्ला श्रवण कुमार बाजपेई झंकार नाथ शुक्ला वीरेंद्र शुक्ला सुधांशु त्रिवेदी रिजवान खान धीरज कश्यप संजय सनी सतीश अग्निहोत्री पुनीत शुक्ला गंगासागर मिश्रा इकबाल अहमद अंसारी शम्मी कपूर अब्दुल कयूम अंसारी सद्दाम हुसैन अंसारी रामाश्रय अवस्थी राकेश अवस्थी सीमा चौधरी गुफरान खान शबनम मीना मिश्रा मिथिलेश वैश रमेश कुमार पवन कुमार शुक्ला विश्वरूप सिंह रमेश सत्रोहन लाल संतोष कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।