हरदोई में B.Ed के सभी अभ्यर्थियों द्वारा B.Ed को प्रथिमिक में शामिल करने की मांग ,

रीडर टाइम्स न्यूज़
शिवधीश त्रिपाठी ब्यूरो
B.Ed संयुक्त मोर्चा हरदोई के बैनर के तले B.Ed के सभी अभ्यर्थियों ने अपनी मांग के लिए हरदोई के मुख्य मार्ग जैसे डीएम चौराहे ,सिनेमा चौराहा बड़ा चौराहा सिनेमा चौराहा गांधी चौराहा आदि चौराहों एवं मार्गों पर शांतिपूर्वक पैदल मार्च और कैंडल मार्च निकाला बीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि एनसीटीई ने अभी तक B.Ed की स्थिति को क्लियर नहीं किया है बीएड अभ्यर्थियों का इस सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर में किसी प्रकार का कोई दोष नहीं है क्योंकि बीएड अभ्यर्थियों ने एनसीटीई 2018 के बजट के अनुसार ही ऐड किया था अतः हमारी सरकार और एनसीटीई से यही अनुरोध है कि हमारे भविष्य की चिंता की जाए और 2018 से 2023 तक के बच्चों की किसी प्रकार से वैध मानकर PRT में शामिल किया जाए पैदल मार्च में B.Ed संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष उत्कर्ष पांडे और सदस्य कमल कांत दीक्षित आकाश द्विवेदी प्रवेश प्रजापति शिवम वर्मा सलिल मिश्रा हिमांशु मिश्रा हिमांशु त्रिवेदी कुलदीप आदि मौजूद रहे।