पीड़ित ने लगाई उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

वरिष्ठ संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई – विकासखंड भरखनी के ग्राम लखनौर ने पीड़ित विमल किशोर पुत्र स्वर्गीय रामनिवास ने उप जिलाधिकारी शाहाबाद से अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए लिखित शिकायती पत्र दिया जिसमें अपने खेत गाटा संख्या 1041 का बैनामा कराया था जिसको दबंगो ने आज अपना कब्ज़ा बना लिया है दबंग मुरारी, भूरे, नन्हें, पुत्र गड़ मदन त्रिवेदी ने कहा तुम्हें हम कब्जा नहीं देने देंगे और हमें जान से मारने की धमकी दी जाती है मैं लेखपाल से कहा कि हमारी जमीन नाप दो तो लेखपाल ने बताया कि पहले एसडीएम से ऑर्डर लेकर आओ तब हम खेत नपेंगे भला पीड़ित दर-दर भटकने पर मजबूर है कोई उच्च अधिकारी देखने वाला सुनने वाला नहीं है।