सभासद ने पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का लगाया , आरोप

रिपोर्ट श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़

पूर्व में किये गए कार्यों पर टेंडर प्रक्रिया में घोर अनियमितता की जाँच की मांग

शाहाबाद / भले ही प्रदेश में भ्रष्टाचार के बिरुद्ध जीरो टारलेन्स नीति पर कार्य करना एवं भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने बाली योगी सरकार हो, लेकिन शाहाबाद नगर में एक ऐसी सरकार है जो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को ठेंगा दिखाते हुए भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करने से नही चुकती दिख रही है। यहाँ के पालिका प्रशासन पर एक-दो नही सभी कार्यों में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते है। शिकायतों पर जाँच के नाम पर खानापूर्ति करके पल्ला झाड़ लेते हैं यही कारण है कि पालिका प्रशासन को न योगी सरकार का खौफ है न ही किसी जाँच का।

भ्रष्टाचार की ऐसी ही एक शिकायत वर्तमान में वार्ड न0 10 से सभासद शोएब खान ने उपजिलाधिकारी शाहाबाद पूनम भास्कर से करते हुए तत्काल जाँच कर भ्रष्टाचारियों के बिरुद्ध कानूनी कार्यवाई की मांग करते हुए दी, हलांकि एसडीएम पूनम भास्कर ने सभासद की शिकायत पर जाँच कर कार्यवाई की बात कही, लेकिन यह जाँच कहाँ तक होगी या दोषियों को बचाया जायेगा यह भविष्य की गर्त में हैं।

सभासद ने शिकायती पत्र में बताया कि वह नगरपालिका परिषद शाहाबाद में सभासद है नगरपालिका द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2023 को निर्माण कार्य सम्बन्धी टेंडर निकाले हैं जिसमें घोर वित्तीय अनियमितता बरती गई है। पूर्व में गए कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं। सभासद ने निकाले गए टेंडरों की स्थालीय निरीक्षण कराया जाना आवश्यक बताया क्योंकि सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही सभासद ने जाँच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के बिरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की। बहीं सभासद द्वारा वित्तीय अनियमितता की एसडीएम से शिकायत की जानकारी होते ही पालिका प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में ईओ शाहाबाद को कई बार सम्पर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नही हो सकी। हलांकि एसडीएम पूनम भास्कर ने कार्यवाई की बात कही है।