बेनीगंज में थाना समाधान दिवस में दिखे केवल – राजस्व संबंधी मामले : क्राइम संबंधी मामले रहे नदारद !

रिपोर्ट आर ‌के मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़

बेनीगंज हरदोई कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पहुंचे अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना और उसके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया। मौके पर राजस्व संबंधी लिखित प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची शिवपुरी निवासी पिंकी देवी पत्नी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बीते 31अगस्त को मेरी गैर मौजूदगी में गांव के भानू प्रताप उर्फ दीपू सिंह व मान सिंह पुत्रगण उदय प्रताप सिंह ने अपनी जबरदस्ती दिखाते हुए खेत की मेढ़ पर अंदर की ओर लगे यूकेलिप्टस के तीन पेड़ काट लिए मेरे उलाहना देने पर उपरोक्त लोग मेरे दरवाजे पर आए और गाली गलौज करते हुए हाथापाई की। इसके बाबत मैने पुलिस चौकी कोथावां पर शिकायती पत्र दिया था। जहां संभ्रांतजनों की मौजूदगी में इस बात को लेकर समझौता कर लिया था।

कि क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में भूमि की नपाई कराई जाएगी। भूमि मेरी होने पर विपक्षियों द्वारा मुझे 8000 रूपए दिए जाएंगे पर खेत की नपाई के दौरान विपक्षी कई बार बुलाने के बाबजूद मौके पर नहीं आए। तथा मेरे कटे हुए यूकेलिप्टस पेड़ों को बेंच दिया। पैसे मांगने पर उपरोक्त विपक्षी मारने पीटने पर आमादा होते हैं व जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी व नायब तहसीलदार कोथावां अनुपम देवी ने गंभीरता पूर्वक मामले को सुनने के पश्चात पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की बात कही। इस दौरान सबसे अधिक मामले राजस्व संबंधी आए। अधिकारियों ने संबंधित विभाग के कर्मियों व अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर मामले को हल करने को निर्देशित किया। बताते चलें कि बेनीगंज कोतवाली प्रांगण में शनिवार को समाधान दिवस नायब तहसीलदार कोथावां अनुपम देवी एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां शिल्पा कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व से संबंधित कुल 7 फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर समस्या समाधान की गुहार लगाई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तीन मामलों को संबंधितों को सौंपते हुए जमीनी हकीकत जानने व उन्हें निस्तारण करने हेतु आदेशित किया। वहीं शेष समस्याओं को संबंधित कर्मचारियों को शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक राज देव मिश्रा की बेहतर कार्य प्रणाली के चलते समाधान दिवस में क्राइम संबंधी एक भी मामला नहीं आया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा क्राइम इंस्पेक्टर मोहनलाल सहित दर्जनों राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।